ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: गडग में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक हत्या - Karnataka Horror - KARNATAKA HORROR

Karnataka Horror : गडग बेटगेरी नगर परिषद उपाध्यक्ष के बेटे समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या से इलाका सहम गया है. पुलिस अधीक्षक नेमा गौड़ा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमबी सनकाडा ने घटनास्थल का दौरा किया. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 5:59 PM IST

कर्नाटक: कर्नाटक के गडग जिले से एक भयावह घटना सामने आई है. शुक्रवार सुबह एक ही परिवार के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह अपराध दासर गली में गडग बेटगेरी नगर परिषद की उपाध्यक्ष सुनंदा बकाले के घर पर हुआ. मृतकों की पहचान कार्तिक बकाले (27), परशुराम हादिमानी (55), लक्ष्मी हादिमानी (45) और आकांक्षा हादिमानी (16) के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सुबह 2 से 3 बजे जब पूरा परिवार सो रहा था, तब आरोपी कथित तौर पर एसी यूनिट के सहारे घर की पहली मंजिल में घुस गया, घर में घुसने के साथ ही आरोपी ने परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही हमलावर भागा, वैसे ही घर के मालिक प्रकाश बकाले ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

खबर लगते ही स्थानीय पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच की. जिला पुलिस अधीक्षक बी.एस. नेमागौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.बी. सांकड़ा, डीवाईएसपी, सीपीआई सहित कई अधिकारियों ने स्थान की जांच की. पुलिस ने बताया है कि कार्तिक बकाले, परशुराम हादिमानी, पत्नी लक्ष्मी हादिमानी, बेटी आकांक्षा हादिमानी की अपराधी के द्वारा हत्या कर दी गई है. इस खबर सुनते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक बी.एस. नेमागौड़ा ने दी जानकारी कि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बारे में परिजनों ने जो जानकारी दी है, उसके आधार पर जांच की जाएगी. फिलहाल आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. सीसीटीवी सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक: कर्नाटक के गडग जिले से एक भयावह घटना सामने आई है. शुक्रवार सुबह एक ही परिवार के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह अपराध दासर गली में गडग बेटगेरी नगर परिषद की उपाध्यक्ष सुनंदा बकाले के घर पर हुआ. मृतकों की पहचान कार्तिक बकाले (27), परशुराम हादिमानी (55), लक्ष्मी हादिमानी (45) और आकांक्षा हादिमानी (16) के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सुबह 2 से 3 बजे जब पूरा परिवार सो रहा था, तब आरोपी कथित तौर पर एसी यूनिट के सहारे घर की पहली मंजिल में घुस गया, घर में घुसने के साथ ही आरोपी ने परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही हमलावर भागा, वैसे ही घर के मालिक प्रकाश बकाले ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

खबर लगते ही स्थानीय पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच की. जिला पुलिस अधीक्षक बी.एस. नेमागौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.बी. सांकड़ा, डीवाईएसपी, सीपीआई सहित कई अधिकारियों ने स्थान की जांच की. पुलिस ने बताया है कि कार्तिक बकाले, परशुराम हादिमानी, पत्नी लक्ष्मी हादिमानी, बेटी आकांक्षा हादिमानी की अपराधी के द्वारा हत्या कर दी गई है. इस खबर सुनते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक बी.एस. नेमागौड़ा ने दी जानकारी कि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बारे में परिजनों ने जो जानकारी दी है, उसके आधार पर जांच की जाएगी. फिलहाल आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. सीसीटीवी सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.