हैदराबाद: ये है शुक्रवार, 5 अप्रैल की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. आरक्षण की 50 फीसदी सीमा खत्म करने का वादा किया. गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने का संकल्प किया. एमएसपी को कानूनी दर्जा और मजदूरों को न्यूनतम 400 रुपये मजदूरी का भरोसा दिया.
- जेल से बाहर आने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी शराब घोटाले में डूबी हुई है. अरविंद केजरीवाल को फंसाया गया है. बीजेपी को शराब कारोबारी से 55 करोड़ का चंदा मिला.
- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 को रद करने पर रोक लगा दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सर्वोच्च अदालत ने पलटा दिया है. कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा.
- चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंचे. यहां संत आशीर्वाद समारोह में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ चुनाव के लिए धर्म का सहारा लेते हैं.
- जम्मू-कश्मीर के उरी इलाके में एलओसी पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है.
- दुनिया में सबसे ज्यादा कार्बन-डाई-ऑक्साइड उत्सर्जन वाली टॉप-3 कंपनियों में भारत की एक कंपनी शामिल हुई है. टॉप-10 कंपनियों की इस लिस्ट में कोल इंडिया लिमिटेड तीसरे स्थान पर है.
- कच्चातीवू पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की हालिया टिप्पणी पर श्रीलंका ने जवाब दिया. श्रीलंका के मंत्री बोले कि भारत को कच्चातीवू नहीं लौटाएंगे. भारत ने उसे 50 साल पहले छोड़ दिया था.
- आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक खत्म हो गई है. रेपो रेट को सातवीं बार 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया गया है. वित्त-वर्ष 2025 में वास्तविक जीडीपी 7 फीसदी बढ़ने का अनुमान है.
- मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिट घोषित हुए हैं. जल्द ही वे मुंबई के कैंप में शामिल होंगे. टूर्नामेंट में अब तक एमआई का प्रदर्शन खराब रहा है. खेले गए तीनों मैचों में टीम को हार मिली है.
- साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहीं हैं. उनके बर्थडे पर जारी पुष्पा-2 का पोस्टर हुआ. पोस्टर में श्रीवल्ली का खूबसूरत अंदाज दिखा है.