ETV Bharat / bharat

'हम आपको नहीं बचाएंगे', प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को TMC सांसद की चेतावनी - Arup Chakraborty - ARUP CHAKRABORTY

RG Kar Medical College Rape Case: पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक रैली में बोलते हुए टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती ने विवादास्पद बयान दे डाला. उन्होंने हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों को चेतावनी दे डाली. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या को लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को TMC सांसद की चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को TMC सांसद की चेतावनी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 19, 2024, 1:48 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज में इस महीने की शुरुआत में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी. इस हड़ताल पर निशाना साधते हुए टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि अगर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण जनता का गुस्सा उन पर फूटता है तो 'हम आपको नहीं बचाएंगे.'

इंडियान एक्सप्रेस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार को एक रैली में को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आंदोलन के नाम पर, आप घर जा सकते हैं या अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम सकते हैं, लेकिन अगर आपकी हड़ताल के कारण कोई मरीज मर जाता है और जनता का गुस्सा आप पर फूटता है, तो हम आपको नहीं बचाएंगे."

'हम उन्हें बचा नहीं सकते'
मंच से उतरने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे इस बयान के बारे में पूछा तो वह अपनी बात पर अड़े रहे. उन्होंने कहा, "डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल के नाम पर अगर वे बाहर चले जाते हैं और लोगों को इलाज नहीं मिलता है तो स्वाभाविक रूप से उनका गुस्सा उन पर ही उतरेगा. हम उन्हें बचा नहीं सकते."

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर हमला
बता दें कि बीते 14 अगस्त को सैकड़ों उपद्रवियों ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर हमला कर दिया था. ये उपद्रवी आर जी कर अस्पताल में घुस आए और कुछ प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदर्शन स्थल और इमरजेंसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर तोड़फोड़ की.

गौरतलब है कि कुछ टीएमसी नेताओं ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अन्य नेताओं ने ममता बनर्जी सरकार का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

सीएम की आलोचना करने वालों को धमकी
इससे पहले टीएमसी नेता उदयन गुहा ने आर जी कर की घटनाओं के सिलसिले में मुख्यमंत्री की आलोचना करने वालों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा, "जो लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उंगली उठा रहे हैं - हम उनकी उंगलियां तोड़ देंगे."

वहीं, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था, "कुछ लोगों को लगता है कि बांग्लादेश की तरह ही पश्चिम बंगाल में भी कुछ लोग गाएंगे और ममता बनर्जी सरकार गिर जाएगी. यहां ऐसा संभव नहीं है."

यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टरों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष कानून बनाने की मांग

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज में इस महीने की शुरुआत में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी. इस हड़ताल पर निशाना साधते हुए टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि अगर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण जनता का गुस्सा उन पर फूटता है तो 'हम आपको नहीं बचाएंगे.'

इंडियान एक्सप्रेस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार को एक रैली में को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आंदोलन के नाम पर, आप घर जा सकते हैं या अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम सकते हैं, लेकिन अगर आपकी हड़ताल के कारण कोई मरीज मर जाता है और जनता का गुस्सा आप पर फूटता है, तो हम आपको नहीं बचाएंगे."

'हम उन्हें बचा नहीं सकते'
मंच से उतरने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे इस बयान के बारे में पूछा तो वह अपनी बात पर अड़े रहे. उन्होंने कहा, "डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल के नाम पर अगर वे बाहर चले जाते हैं और लोगों को इलाज नहीं मिलता है तो स्वाभाविक रूप से उनका गुस्सा उन पर ही उतरेगा. हम उन्हें बचा नहीं सकते."

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर हमला
बता दें कि बीते 14 अगस्त को सैकड़ों उपद्रवियों ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर हमला कर दिया था. ये उपद्रवी आर जी कर अस्पताल में घुस आए और कुछ प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदर्शन स्थल और इमरजेंसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर तोड़फोड़ की.

गौरतलब है कि कुछ टीएमसी नेताओं ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अन्य नेताओं ने ममता बनर्जी सरकार का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

सीएम की आलोचना करने वालों को धमकी
इससे पहले टीएमसी नेता उदयन गुहा ने आर जी कर की घटनाओं के सिलसिले में मुख्यमंत्री की आलोचना करने वालों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा, "जो लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उंगली उठा रहे हैं - हम उनकी उंगलियां तोड़ देंगे."

वहीं, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था, "कुछ लोगों को लगता है कि बांग्लादेश की तरह ही पश्चिम बंगाल में भी कुछ लोग गाएंगे और ममता बनर्जी सरकार गिर जाएगी. यहां ऐसा संभव नहीं है."

यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टरों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष कानून बनाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.