नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह नहीं मिल पाएंगे. तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोनों नेताओं को मिलने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब तिहाड़ जेल नया समय बताएगी. तिहाड़ जेल ने सुरक्षा कारणों का दिया हवाला. बता दें कि बुधवार को भगवंत मान और संजय सिंह का केजरीवाल से मिलने का समय तय हुआ था कि दोनों नेता 1:00 बजे तिहाड़ पहुंचेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले ही तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत मांगी थी. हालांकि जेल प्रशासन ने उन्हें केजरीवाल से मिलने की इजाजत दे दी थी, लेकिन वह इजाजत जंगला मुलाकात के लिए दी गई थी. जंगला मुलाकात मुख्य तौर पर कैदी और मिलने वाले के बीच खिड़की के आकार की जगह होती है, जिससे दोनों एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल के तिहार जेल जाने के बाद यह पहला मौका है जब पार्टी के कोई नेता उनसे मुलाकात करने जा रहे हैं. इसलिए इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा था.
मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल के बेल पर कोई राहत नहीं मिलने के बाद जहां बीजेपी, आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. वही आप नेताओं का भी लगातार भाजपा और केंद्र सरकार पर केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाने की रणनीति की जा रही है.
ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल से जेल में मिलेंगे भगवंत मान, तिहाड़ जेल प्रशासन ने दी मुलाकात की इजाजत