ETV Bharat / bharat

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तीन युवक कोसी नदी में बहे, सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस - Three youths drowned in Kosi river - THREE YOUTHS DROWNED IN KOSI RIVER

Udham Singh Nagar Latest News, Uttarakhand Latest News, Bajpur News, Kashipur News, Kosi River उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पास यूपी की सीमा में बड़ा हादसा हो गया. यहां भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने गए तीन युवक कोसी नदी में बह गए. तीनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को बचाया. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 8:52 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 10:02 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले से लगी यूपी की सीमा में शनिवार 14 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया. गणेश विसर्जित करने गए चार लोग कोसी नदी में बह गए. इस दौरान एक युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन युवकों का नदी के तेज बहाव में कुछ पता नहीं चला. देर शाम तक तीनों युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अभीतक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. जिस इलाके में हादसा हुआ, वो क्षेत्र यूपी के रामपुर जिले में आता है.

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा (ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी के कुछ श्रद्धालु भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में गए थे, लेकिन प्रशासन ने कोसी नदी के तेज बाहव को देखते हुए वहां पर गणेश विसर्जन के लिए मना कर दिया था.

bazpur
कोसी नदी में पहले तीनों युवकों की फोटो. (ETV Bharat)

यूपी की सीमा में हुआ हादसा: इसके बाद सभी भक्त भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए बाजपुर के पास सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में गए. यहां भी कोसी नदी बहती है और ये क्षेत्र यूपी के रामपुर जिले में आता है. बताया जा रहा है कि यहां चार युवक 18 साल का दक्ष, 21 साल का नागेश, 19 साल का विकास और 15 साल हिमांशू गणेश विसर्जन के बाद कोसी नदी में नहाने चले गए.

bazpur
हादसा बाजपुर के पास यूपी की सीमा में हुआ है. (ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार चारों नहाते हुए काफी आगे तक चले गए. तभी कोसी नदी के तेज बहाव में चारों का बैलेस बिगड़ गया और चारों पानी के तेज बहाव में बह गए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने 15 साल के हिमांशू को तो बचा लिया, लेकिन तीन अन्य युवक कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. इस मामले में उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि तीनों युवक यूपी के रामपुर जिले में बहे है. तीनों काशीपुर के रहने वाले है.

पढ़ें--

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले से लगी यूपी की सीमा में शनिवार 14 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया. गणेश विसर्जित करने गए चार लोग कोसी नदी में बह गए. इस दौरान एक युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन युवकों का नदी के तेज बहाव में कुछ पता नहीं चला. देर शाम तक तीनों युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अभीतक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. जिस इलाके में हादसा हुआ, वो क्षेत्र यूपी के रामपुर जिले में आता है.

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा (ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी के कुछ श्रद्धालु भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में गए थे, लेकिन प्रशासन ने कोसी नदी के तेज बाहव को देखते हुए वहां पर गणेश विसर्जन के लिए मना कर दिया था.

bazpur
कोसी नदी में पहले तीनों युवकों की फोटो. (ETV Bharat)

यूपी की सीमा में हुआ हादसा: इसके बाद सभी भक्त भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए बाजपुर के पास सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में गए. यहां भी कोसी नदी बहती है और ये क्षेत्र यूपी के रामपुर जिले में आता है. बताया जा रहा है कि यहां चार युवक 18 साल का दक्ष, 21 साल का नागेश, 19 साल का विकास और 15 साल हिमांशू गणेश विसर्जन के बाद कोसी नदी में नहाने चले गए.

bazpur
हादसा बाजपुर के पास यूपी की सीमा में हुआ है. (ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार चारों नहाते हुए काफी आगे तक चले गए. तभी कोसी नदी के तेज बहाव में चारों का बैलेस बिगड़ गया और चारों पानी के तेज बहाव में बह गए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने 15 साल के हिमांशू को तो बचा लिया, लेकिन तीन अन्य युवक कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. इस मामले में उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि तीनों युवक यूपी के रामपुर जिले में बहे है. तीनों काशीपुर के रहने वाले है.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 14, 2024, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.