ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में पांचवीं मंजिल से एक कुत्ते के तीन साल की बच्ची के ऊपर गिर जाने से बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर मुंब्री के अमृत नगर इलाके के चिराग बिल्डिंग के पास तीन साल की बच्ची अपनी मां के साथ सड़क पर टहल रही थी. इसी दौरान अचानक एक इमारत की पांचवीं मंजिल कुत्ता अपने मालिक सैय्यद के हाथ से फिसलकर नीचे बच्ची के ऊपर गिर गया. हादसे में बच्ची सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई. उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना में कुत्ता भी घायल हो गया और उसे भी एक स्थानीय पशु प्रेमी द्वारा उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कुत्ता अचानक लड़की पर गिर जाता है जिसके बाद वह जमीन पर गिर जाती है.इसके बाद लड़की की मां उसे गोद में लेकर अस्पताल ले जाने के लिए परेशान दिखाई देती है. इस बारे में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे ने ईटीवी भारत को बताया कि मृतक लड़की के परिवार ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उन्होंने कहा, "अगर कोई शिकायत दर्ज होती है, तो हम मामले की जांच करेंगे." शिंदे ने बताया कि इस घटना के संबंध में मुंब्रा पुलिस थाने में अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-लापता पालतू कुत्ता 200 किमी चलकर घर लौटा, ग्रामीणों ने 'महाराज' का फूल-मालाओं से किया स्वागत