ETV Bharat / bharat

चैती छठ की खुशी मातम में तब्दील, रातू में पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, अर्घ्य देने जा रहे तीन लोगों की मौत, आठ घायल, दो गंभीर - Road accident in Ranchi

Pickup vehicle accident in Ratu. रांची में चैती छठ की खुशियां मातम में बदल गयीं. पिकअप वैन दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आठ लोग घायल हो गए हैं. सभी लोग उदयगामी भास्कर को अर्घ्य देने जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

accident in Ratu
accident in Ratu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 12:59 PM IST

रांची: रांची के रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. कुल आठ लोग घायल हैं. इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.

रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि कुछ श्रद्धालु पिकअप वैन से रातू तालाब के पास अर्घ्य देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान चालक की आंख झपकने से गाड़ी डिवाडर से टकरा गई और पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु सड़क के दूसरी ओर जा गिरे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ने तीन श्रद्धालुओं को रौंद दिया. जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई. पिकअप वैन चलाने वाले ड्राइवर का ही परिवार गाड़ी में सवार था.

पिकअप वैन पर सवार लोग रातू के चटकपुर गांव के निवासी थे. चैती छठ के तहत उदयगामी भास्कर को अर्घ्य देने के लिए रातू तालाब जा रहे थे. इसी बीच काठीटांड़ में शिव मंदिर के पास हादसा हो गया. इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा.

जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल दो महिलाओं की हालत गंभीर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बाइक सवार को बचाने के दौरान पिकअप वैन डिवाडर से टकराई थी. लेकिन एसएसपी ने इसका खंडन किया है.

रांची: रांची के रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. कुल आठ लोग घायल हैं. इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.

रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि कुछ श्रद्धालु पिकअप वैन से रातू तालाब के पास अर्घ्य देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान चालक की आंख झपकने से गाड़ी डिवाडर से टकरा गई और पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु सड़क के दूसरी ओर जा गिरे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ने तीन श्रद्धालुओं को रौंद दिया. जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई. पिकअप वैन चलाने वाले ड्राइवर का ही परिवार गाड़ी में सवार था.

पिकअप वैन पर सवार लोग रातू के चटकपुर गांव के निवासी थे. चैती छठ के तहत उदयगामी भास्कर को अर्घ्य देने के लिए रातू तालाब जा रहे थे. इसी बीच काठीटांड़ में शिव मंदिर के पास हादसा हो गया. इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा.

जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल दो महिलाओं की हालत गंभीर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बाइक सवार को बचाने के दौरान पिकअप वैन डिवाडर से टकराई थी. लेकिन एसएसपी ने इसका खंडन किया है.

हादसे पर रांची सांसद संजय सेठ ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Road accident in Pakur

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - Road accident in Ramgarh

यह भी पढ़ें: ईद की खुशियों से पहले मौत ने दी दस्तक, सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, पिता जख्मी - Road Accident In Lohardaga

Last Updated : Apr 15, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.