ETV Bharat / bharat

गुमला में खूनी संघर्षः जमीन विवाद में तीन की हत्या, शिकंजे में सभी आरोपी

Tripple Murder in Gumla. गुमला में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में तीन की मौत हो गयी है. वहीं एक शख्स को इलाज के रांची के लिए रिम्स रेफर किया गया है. ये पूरा मामला सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गांव का है.

three killed in conflict over land dispute in Gumla
गुमला में जमीन विवाद में आपसी संघर्ष में तीन की मौत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 11:00 PM IST

गुमला में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में तीन की मौत

गुमलाः जिला में ट्रिपल मर्डर से सनसनी है. जमीन विवाद को लेकर आपस में हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी है. इनमें से एक को गंभीर हालत में रांची के रिम्स रेफर किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं इस घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि यह घटना जमीन व पेड़ विवाद में घटी है. जिसमें सिसई थाना क्षेत्र के पोटरो सकरौली गांव में पूर्व से एक परिवार में आपसी रंजिश चल रही थी. इसी बीच शुक्रवार को उनमें विवाद बढ़ गया, जिसमें ननकेश्वर साहू, सतेंद्र साहू व शिव कुमार साहू द्वारा पारंपरिक हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. उनके द्वारा मुन्ना साहू, नागेश्वर साहू और पवन साहू की हत्या कर दी गई जबकि मुन्ना साहू के पुत्र विकास साहू की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. इस वारदात में मारे गये सभी आपस में भाई हैं.

वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिसई थाना दलबल के साथ पहुंची और शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस इस दौरान कैंप भी लगातार कर रही है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ सुरेश कुमार यादव ने बताया कि जमीन और पेड़ को लेकर दो परिवार में विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- पलामू महिला हत्याकांड: छह के खिलाफ नामजद एफआईआर, जमीन विवाद में हुई हत्या

इसे भी पढे़ं- महिला पर था पैसा चोरी का आरोप, सबक सिखाने के लिए परिजनों ने उसके 4 साल के बेटे का अपहरण कर ले ली जान

इसे भी पढे़ं- पलामू में अपराधियों ने महिला की कनपट्टी पर मारी गोली, अस्पताल में मौत

गुमला में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में तीन की मौत

गुमलाः जिला में ट्रिपल मर्डर से सनसनी है. जमीन विवाद को लेकर आपस में हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी है. इनमें से एक को गंभीर हालत में रांची के रिम्स रेफर किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं इस घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि यह घटना जमीन व पेड़ विवाद में घटी है. जिसमें सिसई थाना क्षेत्र के पोटरो सकरौली गांव में पूर्व से एक परिवार में आपसी रंजिश चल रही थी. इसी बीच शुक्रवार को उनमें विवाद बढ़ गया, जिसमें ननकेश्वर साहू, सतेंद्र साहू व शिव कुमार साहू द्वारा पारंपरिक हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. उनके द्वारा मुन्ना साहू, नागेश्वर साहू और पवन साहू की हत्या कर दी गई जबकि मुन्ना साहू के पुत्र विकास साहू की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. इस वारदात में मारे गये सभी आपस में भाई हैं.

वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिसई थाना दलबल के साथ पहुंची और शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस इस दौरान कैंप भी लगातार कर रही है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ सुरेश कुमार यादव ने बताया कि जमीन और पेड़ को लेकर दो परिवार में विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- पलामू महिला हत्याकांड: छह के खिलाफ नामजद एफआईआर, जमीन विवाद में हुई हत्या

इसे भी पढे़ं- महिला पर था पैसा चोरी का आरोप, सबक सिखाने के लिए परिजनों ने उसके 4 साल के बेटे का अपहरण कर ले ली जान

इसे भी पढे़ं- पलामू में अपराधियों ने महिला की कनपट्टी पर मारी गोली, अस्पताल में मौत

Last Updated : Feb 9, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.