उत्तरकाशी: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 की यात्रा बीती 10 मई से शुरू हुई है. दुख की बात ये है कि इस साल यात्रा की शुरुआत से ही श्रद्धालु अपनी जान गंवा रहे हैं. 14 मई (मंगलवार) को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है. तीनों मौतों का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले रहने वाले 51 साल के राम प्रसाद पुत्र कन्हैया लाल चारधाम यात्रा पर आए थे. मंगलवार को अचानक यमुनोत्री धाम में उनकी तबीयत खराब गई, जिस कारण उनकी मौत हो गई. वहीं गुजरात के अहमदाबाद जिले के रहने वाली 68 साल की दक्षा बेन पटेल पत्नी घनश्यामबेन पटेल की भी मंगलवार को अचानक तबियत खराब हो गई थी, जिस वजह से उनकी भी जान चली गई. यमुनोत्री धाम में यात्रा शुरू होने से लेकर अभीतक कुल 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.
वहीं 14 मई को गंगोत्री धाम में भी एक श्रद्धालुओं की मौत हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोवा के रहने वाली 76 साल की शोभा आर ताम्भा पत्नी राजशेखर गंगोत्री धाम की यात्रा पर आई थी. गंगोत्री मंदिर के दर्शन करने के बाद लौटते से कार पार्किंग में शोभा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम में अभीतक कुल आठ श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है.
बता दें कि, सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी. साथ ही आज मंगलवार को डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूर दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें--