ETV Bharat / bharat

जयपुर सहित राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आई चिट्ठी, सुरक्षा तंत्र अलर्ट - Threat To Bomb Railway Stations - THREAT TO BOMB RAILWAY STATIONS

Threat To Bomb Railway Stations, हनुमानगढ़ जंक्शन सहित प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक को डाक से धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद से ही सुरक्षा तंत्र अलर्ट मोड़ पर है.

Threat To Bomb Railway Stations
राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी (Etv Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 1:33 PM IST

जयपुर : राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों पर 30 अक्टूबर को धमाके की धमकी दी गई है. इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी और उदयपुर सिटी के साथ ही मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी शामिल है. इसके साथ ही 2 नवंबर को महाकाल मंदिर उज्जैन और जयपुर के धार्मिक स्थलों पर भी बम धमाके की धमकी दी गई है. जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से यह धमकी आई है.

पीले लिफाफे में था धमकी भरा खत : दरअसल, मंगलवार शाम को अज्ञात व्यक्ति की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक चिट्ठी मिली थी. पीले रंग के लिफाफे में यह धमकी वाला पत्र था. पत्र पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितंबर की मुहर लगी है. लिखने वाले ने खुद को जैश का एरिया कमांडर बताता था. एएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताया कि जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बंद लिफाफे में एक पत्र मिला. उसे खोलकर देखा तो उसमें हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, बूंदी, उदयपुर सिटी आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी. पत्र में जैश ए मोहम्मद संगठन का नाम लिखा हुआ था. इसके बाद रेलवे पुलिस बल, जीआरपी, पुलिस व बीएसएफ की टीमों ने रेलवे स्टेशन परिसर में सर्च अभियान चलाया. इस संबंध में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. स्टेशन परिसर में रेलवे पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस भी गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी रख रही है. पत्र किसने लिखा, कहां से पोस्ट किया गया है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

हनुमानगढ़ एएसपी प्यारेलाल मीणा (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें - रणथंभौर के होटल शेरबाघ को बम से उड़ाने की धमकी, इलाके में पुलिस जाप्ता तैनात - Bomb Threat to Hotel Sher Bagh

सीपीआरओ ने कही ये बात : उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 1 अक्टूबर को हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को लिफाफे में एक पत्र मिला, जिसमें हनुमानगढ़, जयपुर, उदयपुर समेत अन्य स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी भरे पत्र को मिलते ही तुरंत रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. रेलवे की जीआरपी और आरपीएफ समेत लोकल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन का मौका मुआयना किया. रेलवे स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

हालांकि,अभी तक किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. पुलिस प्रशासन समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. रेलवे स्टेशन पर आने और जाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. लोगों के सामान की भी सघन चेकिंग की जा रही है. सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटेलिजेंस टीम को भी इस मामले को लेकर अवगत करवा दिया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण (Etv Bharat)

रेलवे सतर्क, गहनता से हो रही सामानों की जांच : बीकानेर में भी स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को रेल प्रशासन लर्ट मोड पर आ गया. वहीं, ट्रेन की बोगियों से लेकर यात्रियों के समानों तक की गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही डॉग स्क्वायड टीम को भी स्टेशन परिसर पर लगाया गया है. हालांकि, फिलहाल तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुआ है.

रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और बीएसएफ जवानों ने जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन स्टेशन की तलाशी ली. मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिल. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीना जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे और जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन थाना के जवानों को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया. इस संबंध में जीआरपी थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

जयपुर : राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों पर 30 अक्टूबर को धमाके की धमकी दी गई है. इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी और उदयपुर सिटी के साथ ही मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी शामिल है. इसके साथ ही 2 नवंबर को महाकाल मंदिर उज्जैन और जयपुर के धार्मिक स्थलों पर भी बम धमाके की धमकी दी गई है. जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से यह धमकी आई है.

पीले लिफाफे में था धमकी भरा खत : दरअसल, मंगलवार शाम को अज्ञात व्यक्ति की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक चिट्ठी मिली थी. पीले रंग के लिफाफे में यह धमकी वाला पत्र था. पत्र पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितंबर की मुहर लगी है. लिखने वाले ने खुद को जैश का एरिया कमांडर बताता था. एएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताया कि जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बंद लिफाफे में एक पत्र मिला. उसे खोलकर देखा तो उसमें हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, बूंदी, उदयपुर सिटी आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी. पत्र में जैश ए मोहम्मद संगठन का नाम लिखा हुआ था. इसके बाद रेलवे पुलिस बल, जीआरपी, पुलिस व बीएसएफ की टीमों ने रेलवे स्टेशन परिसर में सर्च अभियान चलाया. इस संबंध में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. स्टेशन परिसर में रेलवे पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस भी गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी रख रही है. पत्र किसने लिखा, कहां से पोस्ट किया गया है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

हनुमानगढ़ एएसपी प्यारेलाल मीणा (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें - रणथंभौर के होटल शेरबाघ को बम से उड़ाने की धमकी, इलाके में पुलिस जाप्ता तैनात - Bomb Threat to Hotel Sher Bagh

सीपीआरओ ने कही ये बात : उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 1 अक्टूबर को हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को लिफाफे में एक पत्र मिला, जिसमें हनुमानगढ़, जयपुर, उदयपुर समेत अन्य स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी भरे पत्र को मिलते ही तुरंत रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. रेलवे की जीआरपी और आरपीएफ समेत लोकल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन का मौका मुआयना किया. रेलवे स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

हालांकि,अभी तक किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. पुलिस प्रशासन समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. रेलवे स्टेशन पर आने और जाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. लोगों के सामान की भी सघन चेकिंग की जा रही है. सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटेलिजेंस टीम को भी इस मामले को लेकर अवगत करवा दिया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण (Etv Bharat)

रेलवे सतर्क, गहनता से हो रही सामानों की जांच : बीकानेर में भी स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को रेल प्रशासन लर्ट मोड पर आ गया. वहीं, ट्रेन की बोगियों से लेकर यात्रियों के समानों तक की गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही डॉग स्क्वायड टीम को भी स्टेशन परिसर पर लगाया गया है. हालांकि, फिलहाल तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुआ है.

रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और बीएसएफ जवानों ने जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन स्टेशन की तलाशी ली. मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिल. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीना जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे और जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन थाना के जवानों को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया. इस संबंध में जीआरपी थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

Last Updated : Oct 2, 2024, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.