ETV Bharat / bharat

लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, CISF के पास आया ईमेल, 12 अन्य एयरपोर्ट का भी जिक्र - Threat to bomb Lucknow airport

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 10:19 PM IST

लखनऊ के चौधरी सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल रविवार को यहां की सुरक्षा एजेंसी को मिला. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कार्यालय को धमकी ईमेल मिलने के बाद एजेसिंयों के साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन भी सतर्क हो गया.

लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी.
लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊ : लखनऊ के चौधरी सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल रविवार को यहां की सुरक्षा एजेंसी को मिला. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कार्यालय को धमकी ईमेल मिलने के बाद एजेसिंयों के साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन भी सतर्क हो गया. आनन-फानन बम विरोधक दस्ते को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन एयरपोर्ट परिसर में कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. जिसके बाद सुरक्षा एजेसियों ने राहत की सांस ली. हालांकि एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है. धमकी भरे ईमेल पर अधिकारियों ने कहा कि अभी एजेसिंयां जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक रविवार को तकरीबन 4 बजे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कार्यालय को एक ईमेल आया. जिसमें देश के 13 एयरपोर्ट पर बम धमाके कर उन्हें उड़ाने की धमकी दी गई थी. इन 13 एयरपोर्ट में चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम के साथ ही दिल्ली व जयपुर एयरपोर्ट भी थे. ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी सुरक्षा एजेसियों में हड़कम मच गया. आनन-फानन सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क करते हुए सभी आने-जाने वालों की सघनता से जांच के निर्देश दिए गए. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. देखते ही देखते एयरपोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया.

यह भी पढ़ें :लखनऊ के एक निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल प्रशासन को मिला ईमेल - Lucknow News

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ बम निरोधक दस्ता व जिला पुलिस को लगाकर सघन जांच की गई. घंटों चले सर्च अभियान के बाद एयरपोर्ट परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी तक हुई जांच से पता चलता है कि यह फर्जी ईमेल है. मेल कहां से किया गया, इसकी जांच सुरक्षा एजेसिंया कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजधानी के स्कूलों को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी.

लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी के बीच गृहमंत्री अमित शाह का रायबरेली में रैली के बाद वापसी का समय भी हो गया था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां विशेष तौर पर सतर्क नजर आईं. गृहमंत्री अमित शाह लगभग 6 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए तब जाकर सुरक्षा एजेंटीयों ने चैन की सांस ली.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में पत्नी को ससुराल छोड़ने आए ग्राफिक डिजाइनर की चाकू से गोदकर हत्या - Graphic Designer Murder

लखनऊ : लखनऊ के चौधरी सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल रविवार को यहां की सुरक्षा एजेंसी को मिला. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कार्यालय को धमकी ईमेल मिलने के बाद एजेसिंयों के साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन भी सतर्क हो गया. आनन-फानन बम विरोधक दस्ते को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन एयरपोर्ट परिसर में कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. जिसके बाद सुरक्षा एजेसियों ने राहत की सांस ली. हालांकि एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है. धमकी भरे ईमेल पर अधिकारियों ने कहा कि अभी एजेसिंयां जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक रविवार को तकरीबन 4 बजे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कार्यालय को एक ईमेल आया. जिसमें देश के 13 एयरपोर्ट पर बम धमाके कर उन्हें उड़ाने की धमकी दी गई थी. इन 13 एयरपोर्ट में चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम के साथ ही दिल्ली व जयपुर एयरपोर्ट भी थे. ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी सुरक्षा एजेसियों में हड़कम मच गया. आनन-फानन सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क करते हुए सभी आने-जाने वालों की सघनता से जांच के निर्देश दिए गए. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. देखते ही देखते एयरपोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया.

यह भी पढ़ें :लखनऊ के एक निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल प्रशासन को मिला ईमेल - Lucknow News

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ बम निरोधक दस्ता व जिला पुलिस को लगाकर सघन जांच की गई. घंटों चले सर्च अभियान के बाद एयरपोर्ट परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी तक हुई जांच से पता चलता है कि यह फर्जी ईमेल है. मेल कहां से किया गया, इसकी जांच सुरक्षा एजेसिंया कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजधानी के स्कूलों को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी.

लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी के बीच गृहमंत्री अमित शाह का रायबरेली में रैली के बाद वापसी का समय भी हो गया था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां विशेष तौर पर सतर्क नजर आईं. गृहमंत्री अमित शाह लगभग 6 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए तब जाकर सुरक्षा एजेंटीयों ने चैन की सांस ली.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में पत्नी को ससुराल छोड़ने आए ग्राफिक डिजाइनर की चाकू से गोदकर हत्या - Graphic Designer Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.