हावेरी: बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मुफ्त कोविड टीका के नाम पर लोगों से बीजेपी को समर्थन देने की अपील दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान मोदी सरकार ने दो बार मुफ्त वैक्सीन दी. उस समय कोविड महामारी से सभी त्रस्त थे. बोम्मई ने अपील कि की जिन लोगों ने कोविड के दौरान मुफ्त वैक्सीन ली, उन्हें कर्ज चुकाने के लिए नरेंद्र मोदी को वोट देना चाहिए.
जिले के रानेबेन्नूर में एक अभियान बैठक में बोम्मई ने कहा, 'एक समय था जब भारत को डर लगता था. अब भारत की सलाह लेने का समय है. अगर कोई आतंकवादी कृत्य होता था तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पत्र लिखते थे. अब, मोदी युग में आतंकवादी सर्जिकल स्ट्राइक से डरते हैं. भारत अब विकास कर रहा है. अब गारंटी नरेंद्र मोदी की है.
कर्नाटक की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को एहसास हो गया है कि राज्य की राजनीति उनके हाथ में है. इस चुनाव के फैसले के बाद उन्हें सच्चाई पता चल जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने किसान सम्मान योजना में 4000 रुपये की कटौती की है. इतना ही नहीं इसने राज्य में फर्जी दावों के साथ 10 महीने तक सरकार चलाई है. कांग्रेस ने राज्य को दिवालिया बना दिया है. यह उचित धन उपलब्ध नहीं करा रहा है. बोम्मई ने कहा, 'विधायक कह रहे हैं कि वे गांव नहीं जा पा रहे हैं. पैसे के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं और महिलाओं के जूते घिस गए हैं. इस सरकार में 90 लोगों को कैबिनेट स्तर का दर्जा दिया गया है. वे सरकारी पैसे बर्बाद कर रहे हैं.