आगराः मोहब्बत की निशानी देखने के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. विश्व धरोहर दिवस पर 18 अप्रैल को ताजमहल, आगरा किला, फतेहरपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में फ्री एंटी रहेगी. ये जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई ने जारी की है. इसके चलते सभी स्मारकों पर टिकट काउंटर बंद रहेंगे. एएसआई ने क्राउड मैंनेजमेंट के लिए ताजमहल के मुख्य मकबरे पर 200 रुपये की अतिरिक्त टिकट खरीदने की बात कही है.
बता दें कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं जो ताजमहल के साथ ही आगरा किला, मेहताब बाग, एत्मादउददौला, फतेहपुर सीकरी के साथ ही अन्य स्मारकों को देखने पहुंचते हैं. एएसआई की ओर से अभी ईद पर भी दो घंटे के लिए ताजमहल में अकीदमंदों के साथ ही पर्यटकों को भी फ्री एंटी की व्यवस्था की थी.
ताजमहल के मुख्य मकबरे का लगेगा टिकट
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डाॅ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर 18 अप्रैल को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री रहेगी.
इस दिन सिकंदरा स्थित अकबर के मकबरा में विश्व धरोहर दिवस पर टीयर्स के बच्चों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुति करेंगे. ताजमहल में मुख्य मकबरे पर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू रहेगा.
सीकरी में फेसिलिटी सेंटर होगा शुरू
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर फतेहपुर सीकरी में फेसिलिटी सेंटर देख सकेंगे जो म्यूजियम के सामने टकसाल भवन में बनाया गया है. इसमें फतेहपुर सीकरी के निर्माण की कहानी और पुराने चित्रों के संयोजन के साथ हर इमारत के बारे में बताया गया है. पर्यटकों को दीवान-ए-आम इंटरप्रिटेशन सेंटर में ऑडियो-वीडियाे के जरिए भी कई जानकारियां दी जाएंगी. इंटरप्रिटेशन सेंटर से बाहर निकलकर ठीक सामने नए म्यूजियम में फतेहपुर सीकरी में वीर छबीली टीले के उत्खनन से प्राप्त प्रतिमाओं और मुगल काल के हथियारों, बर्तनों देखने को मिलेंगे.
हर वर्ष मनाया जाता विश्व धरोधर दिवस
बता दें कि, एएसआइ की ओर से हर साल 18 अप्रैल को सांस्कृतिक जागरूकता के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. इस बारे में एएसआई के महानिदेशक ने प्राचीन स्मारक, पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम, 1959 की शक्तियों का प्रयोग करके स्मारकों में पर्यटकों के निश्शुल्क प्रवेश को आदेश जारी किया है.
मोहब्बत की निशानी ताज महल में इस दिन रहेगी मुफ्त एंट्री, आखिर क्या है वजह? - Taj Mahal in agra
मोहब्बत की निशानी ताज महल समेत कई स्मारकों में 18 अप्रैल को मुफ्त एंट्री होगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 16, 2024, 9:27 AM IST
आगराः मोहब्बत की निशानी देखने के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. विश्व धरोहर दिवस पर 18 अप्रैल को ताजमहल, आगरा किला, फतेहरपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में फ्री एंटी रहेगी. ये जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई ने जारी की है. इसके चलते सभी स्मारकों पर टिकट काउंटर बंद रहेंगे. एएसआई ने क्राउड मैंनेजमेंट के लिए ताजमहल के मुख्य मकबरे पर 200 रुपये की अतिरिक्त टिकट खरीदने की बात कही है.
बता दें कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं जो ताजमहल के साथ ही आगरा किला, मेहताब बाग, एत्मादउददौला, फतेहपुर सीकरी के साथ ही अन्य स्मारकों को देखने पहुंचते हैं. एएसआई की ओर से अभी ईद पर भी दो घंटे के लिए ताजमहल में अकीदमंदों के साथ ही पर्यटकों को भी फ्री एंटी की व्यवस्था की थी.
ताजमहल के मुख्य मकबरे का लगेगा टिकट
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डाॅ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर 18 अप्रैल को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री रहेगी.
इस दिन सिकंदरा स्थित अकबर के मकबरा में विश्व धरोहर दिवस पर टीयर्स के बच्चों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुति करेंगे. ताजमहल में मुख्य मकबरे पर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू रहेगा.
सीकरी में फेसिलिटी सेंटर होगा शुरू
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर फतेहपुर सीकरी में फेसिलिटी सेंटर देख सकेंगे जो म्यूजियम के सामने टकसाल भवन में बनाया गया है. इसमें फतेहपुर सीकरी के निर्माण की कहानी और पुराने चित्रों के संयोजन के साथ हर इमारत के बारे में बताया गया है. पर्यटकों को दीवान-ए-आम इंटरप्रिटेशन सेंटर में ऑडियो-वीडियाे के जरिए भी कई जानकारियां दी जाएंगी. इंटरप्रिटेशन सेंटर से बाहर निकलकर ठीक सामने नए म्यूजियम में फतेहपुर सीकरी में वीर छबीली टीले के उत्खनन से प्राप्त प्रतिमाओं और मुगल काल के हथियारों, बर्तनों देखने को मिलेंगे.
हर वर्ष मनाया जाता विश्व धरोधर दिवस
बता दें कि, एएसआइ की ओर से हर साल 18 अप्रैल को सांस्कृतिक जागरूकता के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. इस बारे में एएसआई के महानिदेशक ने प्राचीन स्मारक, पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम, 1959 की शक्तियों का प्रयोग करके स्मारकों में पर्यटकों के निश्शुल्क प्रवेश को आदेश जारी किया है.