ETV Bharat / bharat

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर इन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला, जानें कहां-किसके बीच है टक्कर - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा और आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार तय हो चुके हैं. भाजपा ने जहां दिल्ली में छह नए चेहरों पर दांव लगाया है तो वहीं कांग्रेस तीन में से दो सीटों पर अपने पुराने चेहरों के सहारे मैदान में है. जबकि आप चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे है. आइए जानते हैं कहां-किसके बीच है टक्कर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 15, 2024, 7:46 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा व आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार तय हो चुके हैं. भाजपा ने दिल्ली में छह नए चेहरों पर दाव लगाया है. वहीं कांग्रेस तीन में से दो सीटों पर अपने पुराने चेहरों के सहारे मैदान में है. आम आदमी पार्टी अपने मौजूदा विधायकों पर ज्यादा भरोसा कर रही है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है. यही कारण है कि यहां चार सीटों पर भाजपा का मुकाबला आम आदमी पार्टी से और तीन सीटों पर कांग्रेस से है. उत्तर-पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उदित राज की टक्कर भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया से हैं. योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली में मेयर रह चुके हैं.

gfx etv
gfx etv

नई दिल्ली लोकसभा सीट: यहां भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के बीच मुकाबला होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज प्रसिद्ध वकील हैं. सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के विधायक हैं व पेशे से वकील भी रहे हैं.

gfx etv
gfx etv

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट: कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है. यहां उनका मुकाबला भाजपा के मनोज तिवारी से होगा.

gfx etv
gfx etv

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट: इस सीट पर भाजपा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी उम्मीदवार हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से पहलवान सहीराम यहां उम्मीदवार हैं. वह आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक हैं.

gfx etv
gfx etv

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट : इस सीट की बात की जाए तो यहां हर्ष मल्होत्रा भाजपा के उम्मीदवार हैं. हर्ष मल्होत्रा भी मेयर रह रह चुके हैं. इसके साथ ही वह एजुकेशन कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से यहां अपने विधायक कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पिछली बार भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से सांसद चुने गए थे. हालांकि इस बार गौतम गंभीर ने चुनाव न लड़ने की इच्छा नहीं जताई थी.

gfx etv
gfx etv

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट: यहां से भाजपा के उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत और आम आदमी पार्टी से महाबल मिश्रा मैदान में हैं. कमलजीत सेहरावत भी पूर्व में मेयर रह चुकी हैं. वहीं महाबल मिश्रा वर्ष 2019 में भी इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. तब वह कांग्रेस के उम्मीदवार थे और 5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे.

gfx etv
gfx etv

चांदनी चौक लोक सभा सीट: इस सीट पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी अग्रवाल के उतरने से भाजपा के साथ मुकाबला दिलचस्प हो गया है. अग्रवाल ने इसी सीट से तीन बार 1984, 1989 और 1996 में लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया है. वहीं व्यापारियों के गढ़ में भाजपा ने व्यापारी नेता प्रवीन खंडेलवाल को उतारा है.

gfx etv
gfx etv

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट: भाजपा ने यहां से योगेंद्र चंदोलिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने उदित राज को मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें : पूर्वांचलियों के बोलबाला वाले सीट पर टकराएंगे दो बिहारी, कन्हैया कुमार बिहार से दिल्ली शिफ्ट

गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार दिल्ली में छह नए चेहरे चुनाव में उतारे हैं. इनमें चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया व पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें : BJP ने जताया भरोसा, दिल्ली की सातों सीटें जितवाने की जिम्मेदारी बढ़ी: मनोज तिवारी

नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा व आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार तय हो चुके हैं. भाजपा ने दिल्ली में छह नए चेहरों पर दाव लगाया है. वहीं कांग्रेस तीन में से दो सीटों पर अपने पुराने चेहरों के सहारे मैदान में है. आम आदमी पार्टी अपने मौजूदा विधायकों पर ज्यादा भरोसा कर रही है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है. यही कारण है कि यहां चार सीटों पर भाजपा का मुकाबला आम आदमी पार्टी से और तीन सीटों पर कांग्रेस से है. उत्तर-पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उदित राज की टक्कर भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया से हैं. योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली में मेयर रह चुके हैं.

gfx etv
gfx etv

नई दिल्ली लोकसभा सीट: यहां भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के बीच मुकाबला होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज प्रसिद्ध वकील हैं. सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के विधायक हैं व पेशे से वकील भी रहे हैं.

gfx etv
gfx etv

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट: कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है. यहां उनका मुकाबला भाजपा के मनोज तिवारी से होगा.

gfx etv
gfx etv

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट: इस सीट पर भाजपा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी उम्मीदवार हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से पहलवान सहीराम यहां उम्मीदवार हैं. वह आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक हैं.

gfx etv
gfx etv

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट : इस सीट की बात की जाए तो यहां हर्ष मल्होत्रा भाजपा के उम्मीदवार हैं. हर्ष मल्होत्रा भी मेयर रह रह चुके हैं. इसके साथ ही वह एजुकेशन कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से यहां अपने विधायक कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पिछली बार भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से सांसद चुने गए थे. हालांकि इस बार गौतम गंभीर ने चुनाव न लड़ने की इच्छा नहीं जताई थी.

gfx etv
gfx etv

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट: यहां से भाजपा के उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत और आम आदमी पार्टी से महाबल मिश्रा मैदान में हैं. कमलजीत सेहरावत भी पूर्व में मेयर रह चुकी हैं. वहीं महाबल मिश्रा वर्ष 2019 में भी इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. तब वह कांग्रेस के उम्मीदवार थे और 5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे.

gfx etv
gfx etv

चांदनी चौक लोक सभा सीट: इस सीट पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी अग्रवाल के उतरने से भाजपा के साथ मुकाबला दिलचस्प हो गया है. अग्रवाल ने इसी सीट से तीन बार 1984, 1989 और 1996 में लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया है. वहीं व्यापारियों के गढ़ में भाजपा ने व्यापारी नेता प्रवीन खंडेलवाल को उतारा है.

gfx etv
gfx etv

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट: भाजपा ने यहां से योगेंद्र चंदोलिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने उदित राज को मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें : पूर्वांचलियों के बोलबाला वाले सीट पर टकराएंगे दो बिहारी, कन्हैया कुमार बिहार से दिल्ली शिफ्ट

गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार दिल्ली में छह नए चेहरे चुनाव में उतारे हैं. इनमें चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया व पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें : BJP ने जताया भरोसा, दिल्ली की सातों सीटें जितवाने की जिम्मेदारी बढ़ी: मनोज तिवारी

Last Updated : Apr 16, 2024, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.