लखनऊ : अबू धाबी से बुधवार को दिल्ली आने वाले विमान को रनवे व्यस्त होने के कारण दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं मिली, इसके बाद विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. लगभग 3 घंटे लखनऊ एयरपोर्ट पर रुकने के बाद विमान को दोबारा दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट से जाने वाने वाले एक दर्जन से अधिक विमान अपने तय समय से विलंबित रहे.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को इत्तेहाद एयरवेज की विमान संख्या ई वाई 210 जो कि अबू धाबी से उड़ान भरकर शाम 4:00 दिल्ली पहुंचती थी, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर कंजेशन होने के कारण विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल के द्वारा उतरने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. लगभग 3 घंटे 20 मिनट बाद यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट से 19:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे. समय पर दिल्ली न पहुंच पाने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.
लखनऊ एयरपोर्ट से दोपहर 14:00 बजे लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की विमान संख्या एआई 626 अपने निर्धारित समय से एक घंटा 21 मिनट, लखनऊ से गोवा जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई399 अपने निर्धारित समय 14:35 की बजाय लगभग 1 घंटा, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइन की विमान संख्या यूके 642 अपने निर्धारित समय से एक घंटा, इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली विमान संख्या 6e 435 अपने निर्धारित समय 16:30 के बजाय 17:35 बजे लखनऊ पहुंची.
वहीं, बुधवार को दुबई से सुबह 9:30 पर लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आई एक्स 194 निरस्त रही. इंडिगो एयरलाइंस की गोवा से लखनऊ आने वाली विमान संख्या 6e 6811 जोकि देर शाम 20:00 बजे लखनऊ आई थी बुधवार को 20:51 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. वहीं, एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार अबू धाबी से दिल्ली जाने वाले विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह विमान लगभग 3 घंटा रोकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें : दुबई से विमान के उड़ान भरने के 90 मिनट बाद एनाउंसमेंट-माफ कीजिए कुछ दिक्कत आ रही है, यात्रियों में हड़कंप; फिर हुआ ये... - Air India flight emergency landing