ETV Bharat / bharat

प्रेमी से शादी करने के लिए नगमा से बनी सनम! फर्जी दस्तावेज बनवाकर पहुंच गई पाकिस्तान - Thane Woman Travels To Pakistan

Thane Woman Travels To Pakistan: ठाणे की महिला जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, ने अपनी प्रेमी से शादी करने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई. वहां वह बशीर से शादी कर एक महीने तक पाकिस्तान में रही. नगमा उर्फ सनम ने पाकिस्तान जाने के लिए फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाई थी. सनम पहले से शादीशुदा है....

ETV Bharat
नगमा फर्जी दस्तावेज बनवाकर पाकिस्तान की यात्रा की... (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 7:56 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 23 साल की महिला पर आरोप लगा है कि, उसने कथित तौर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाई और फिर वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान चली गई. मामला सामने आने के बाद महिला समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ वर्तकनगर पुलिस थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फर्जी दस्तावेज की सहायता से पाकिस्तान की यात्रा करने वाली महिला का नाम नगमा नूर मकसूद अली उर्फ सनम खान है. नगमा नूर उर्फ सनम खान के खिलाफ 19 जुलाई को वर्तकनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.

बशीर से हुआ था प्यार, पहुंच गई पाकिस्तान
आरोपी नगमा उर्फ सनम खान ने पाकिस्तान जाने के लिए पास के लोकमान्य नगर बस डिपो के एक एजेंट से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज बनवाकर पासपोर्ट प्राप्त किया. उसके बाद नगमा ने उसी पासपोर्ट पर पाकिस्तान की यात्रा की. पुलिस को जब इस फर्जी कांड की सूचना मिली तो उसने आनन-फानन में नगमा उर्फ सनम खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वर्तकनगर पुलिस फर्जी कार्ड बनाने वाले की तलाश कर रही है.

सनम कैसे पहुंची पाकिस्तान
23 साल की शादीशुदा महिला नगमा उर्फ सनम खान ठाणे से सीधे पाकिस्तान पहुंच गई. इसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए. खबर के मुताबिक, सनम खान पाकिस्तान में एक महीना रहकर भारत वापस लौट आई. उसके बाद वह फिर से पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रही थी. हालांकि, इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब सनम से पूछताछ की तो कई जानकारियां निकल कर सामने आ गई. इस बीच यह बात भी सामने आई है कि पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान एक बड़ी गलती हुई है. इस फर्जी दस्तावेज कांड के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. वह इसलिए क्योंकि आरोपी महिला पहले भी पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है.

उत्तर प्रदेश की रहने वाली है सनम खान
23 साल की नगमा उर्फ शादीशुदा है और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. सनम दो बेटी की मां है. हालांकि, वह फिलहाल वह अपने पति से अलग हो चुकी है. उसकी मां ठाणे में रहती है. खबर के मुताबिक, वह बेटियों के साथ उत्तर प्रदेश से सीधे ठाणे अपनी मां के पास आ गई थी. सनम की दोस्ती सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान के बशीर से हुई. वे दोनों छह महीने से एक-दूसरे को ऑनलाइन डेट कर रहे थे.

पाकिस्तान के बशीर से प्यार करने लगी सनम
जानकारी के मुताबिक, सनम का पहला पति उसे मारता-पीटता था. इसलिए वह अपने पहले पति से अलग हो गई. उसके बाद उसकी दोस्ती पाकिस्तान के बशीर से हुई. ऑनलाइन डेटिंग के दौरान सनम और बशीर एक दूसरे से प्यार करने लगे. ऐसे में बशीर ने सनम को पाकिस्तान आने को कहा, जिसके लिए सनम तैयार हो गई. उसके बाद उसने पाकिस्तान जाने के लिए उसने दस्तावेज इक्टठा करना शुरू कर दिया. एक महीने के बाद सनम को पाकिस्तान का वीजा मिल गया. वह अपनी दो बेटियों के साथ पाकिस्तान पहुंची और वहां उसने अपने प्रेमी बशीर से शादी कर ली.

पाकिस्तान में वह बशीर के साथ एक महीने तक रही. वह इसलिए क्योंकि उसके पास एक महीने का वीजा लगा था. एक और कारण था जिसके लिए उसे मजबूरी में भारत वापस लौटना पड़ा था. सनम की मां बीमार थी. इसलिए वह ठाणे वापस लौटने का फैसला किया और वह अपने मां से मिलने वापस आ गई. उसके बाद सनम दोबारा पाकिस्तान जाना चाहती थी. उसने फिर छह महीने का वीजा निकाला. हालांकि, समय रहते पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और उससे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने पति सचिन संग किया योग, देखें वीडियो

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 23 साल की महिला पर आरोप लगा है कि, उसने कथित तौर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाई और फिर वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान चली गई. मामला सामने आने के बाद महिला समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ वर्तकनगर पुलिस थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फर्जी दस्तावेज की सहायता से पाकिस्तान की यात्रा करने वाली महिला का नाम नगमा नूर मकसूद अली उर्फ सनम खान है. नगमा नूर उर्फ सनम खान के खिलाफ 19 जुलाई को वर्तकनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.

बशीर से हुआ था प्यार, पहुंच गई पाकिस्तान
आरोपी नगमा उर्फ सनम खान ने पाकिस्तान जाने के लिए पास के लोकमान्य नगर बस डिपो के एक एजेंट से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज बनवाकर पासपोर्ट प्राप्त किया. उसके बाद नगमा ने उसी पासपोर्ट पर पाकिस्तान की यात्रा की. पुलिस को जब इस फर्जी कांड की सूचना मिली तो उसने आनन-फानन में नगमा उर्फ सनम खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वर्तकनगर पुलिस फर्जी कार्ड बनाने वाले की तलाश कर रही है.

सनम कैसे पहुंची पाकिस्तान
23 साल की शादीशुदा महिला नगमा उर्फ सनम खान ठाणे से सीधे पाकिस्तान पहुंच गई. इसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए. खबर के मुताबिक, सनम खान पाकिस्तान में एक महीना रहकर भारत वापस लौट आई. उसके बाद वह फिर से पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रही थी. हालांकि, इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब सनम से पूछताछ की तो कई जानकारियां निकल कर सामने आ गई. इस बीच यह बात भी सामने आई है कि पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान एक बड़ी गलती हुई है. इस फर्जी दस्तावेज कांड के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. वह इसलिए क्योंकि आरोपी महिला पहले भी पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है.

उत्तर प्रदेश की रहने वाली है सनम खान
23 साल की नगमा उर्फ शादीशुदा है और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. सनम दो बेटी की मां है. हालांकि, वह फिलहाल वह अपने पति से अलग हो चुकी है. उसकी मां ठाणे में रहती है. खबर के मुताबिक, वह बेटियों के साथ उत्तर प्रदेश से सीधे ठाणे अपनी मां के पास आ गई थी. सनम की दोस्ती सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान के बशीर से हुई. वे दोनों छह महीने से एक-दूसरे को ऑनलाइन डेट कर रहे थे.

पाकिस्तान के बशीर से प्यार करने लगी सनम
जानकारी के मुताबिक, सनम का पहला पति उसे मारता-पीटता था. इसलिए वह अपने पहले पति से अलग हो गई. उसके बाद उसकी दोस्ती पाकिस्तान के बशीर से हुई. ऑनलाइन डेटिंग के दौरान सनम और बशीर एक दूसरे से प्यार करने लगे. ऐसे में बशीर ने सनम को पाकिस्तान आने को कहा, जिसके लिए सनम तैयार हो गई. उसके बाद उसने पाकिस्तान जाने के लिए उसने दस्तावेज इक्टठा करना शुरू कर दिया. एक महीने के बाद सनम को पाकिस्तान का वीजा मिल गया. वह अपनी दो बेटियों के साथ पाकिस्तान पहुंची और वहां उसने अपने प्रेमी बशीर से शादी कर ली.

पाकिस्तान में वह बशीर के साथ एक महीने तक रही. वह इसलिए क्योंकि उसके पास एक महीने का वीजा लगा था. एक और कारण था जिसके लिए उसे मजबूरी में भारत वापस लौटना पड़ा था. सनम की मां बीमार थी. इसलिए वह ठाणे वापस लौटने का फैसला किया और वह अपने मां से मिलने वापस आ गई. उसके बाद सनम दोबारा पाकिस्तान जाना चाहती थी. उसने फिर छह महीने का वीजा निकाला. हालांकि, समय रहते पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और उससे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने पति सचिन संग किया योग, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.