उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर से शनिवार को एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक विदेशी महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला थाईलैंड के रहने वाली थी, जो उदयपुर घूमने के लिए आई हुई थी. महिला के पीठ पर गोली लगी है. हालांकि, महिला की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
महाराणा भूपाल अस्पताल से सूचना मिली कि एक विदेशी महिला को गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. महिला सूरजपुर थाना इलाके की एक होटल में अपनी फ्रेंड के साथ पिछले 5 दिनों से रुकी हुई थी. वो अपनी फ्रेंड को अपने दोस्त के साथ जाने का कह कर निकली थी. महिला को गोली लगी है. अभी भी बुलेट महिला के अंदर फंसा हुआ है. चिकित्सकों की टीम उसका उपचार कर रही है. रात को 1 बजे महिला किन लोगों के साथ कहां पर गई थी और कौन लोग इसे हॉस्पिटल छोड़कर गए थे, उसके बारे में जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के भी जांच की जा रही है. : योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर
पुलिस अधिकारी ने दी मामले की जानकारी : उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि फिलहाल पूरा मामले की जांच की जा रही है. यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. महिला थाईलैंड की रहने वाली है. गोली लगने के बाद महिला को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, वहां से वापस उदयपुर के एमबी अस्पताल भेजा गया. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला को कौन प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गया और बाद में एमबी अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी ने बताया कि फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि थाईलैंड की रहने वाली महिला किसके साथ उदयपुर आई थी और कितने समय से यहां पर रह रही थी. पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.
पढ़ें. Rajasthan: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बदमाश मौके से फरार
दुनिया भर में विख्यात है उदयपुर : बता दें कि देश दुनिया से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक झीलों की नगरी उदयपुर को देखने के लिए पहुंचते हैं. न सिर्फ देसी बल्कि विदेशी मेहमान भी हर साल यहां पहुंचते हैं. इस बार भी उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के आने से मेले जैसा माहौल बना हुआ है.