ETV Bharat / bharat

अवंतिपोरा पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगियों को पकड़ा, हथियार और गोला-बारूद जब्त - Terror module busted in Awantipora

Terror module busted in Awantipora: विधानसभा चुनाव 2024 के बीच जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आतंकियों के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

TERROR MODULE BUSTED IN AWANTIPORA
अवंतिपोरा पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगियों को पकड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 12:34 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अवंतिपोरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आतंकियों को 6 सदस्यों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक उनके पास से पहचान-पत्र, गोला बारूद समेत विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ऐसे युवकों की तलाश में है जो आतंकवादी संगठन से जुड़ना चाहते हैं. इन युवाओं को आतंकवादी संगठन में औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक मुहैया कराए गए थे. त्राल पुलिस ने इस संबंध में एक केस भी दर्ज किया है.

पकड़े गए युवाओं को पिस्तौल, ग्रेनेड, आईईडी और अन्य विस्फोटक दिए गए थे, साथ ही उन्हें आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश दिए गए थे, जैसे- टारगेट किलिंग, सुरक्षा बलों और सार्वजनिक स्थानों पर ग्रेनेड हमले या आईईडी लगाना. उन्हें आतंकवादी रैंक में औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले इन कार्यों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था.

अवंतिपोरा पुलिस को इन आतंकियों के पास से रिमोट के साथ 5 आईईडी, 30 डेटोनेटर, आईईडी के लिए 17 बैटरी, दो पिस्तौल, 3 पिस्टल मैगजीन, 25 जिंदा कारतूस, 4 हथगोले और करीब बीस हजार नकद रुपये मिले हैं. अभी पुलिस की जांच चल रही है. बता दें, इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं. दो चरण का मतदान हो चुका है. तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

पढ़ें: रियासी आतंकवादी हमला: जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में NIA का सात स्थानों पर छापा - NIA raids

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अवंतिपोरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आतंकियों को 6 सदस्यों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक उनके पास से पहचान-पत्र, गोला बारूद समेत विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ऐसे युवकों की तलाश में है जो आतंकवादी संगठन से जुड़ना चाहते हैं. इन युवाओं को आतंकवादी संगठन में औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक मुहैया कराए गए थे. त्राल पुलिस ने इस संबंध में एक केस भी दर्ज किया है.

पकड़े गए युवाओं को पिस्तौल, ग्रेनेड, आईईडी और अन्य विस्फोटक दिए गए थे, साथ ही उन्हें आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश दिए गए थे, जैसे- टारगेट किलिंग, सुरक्षा बलों और सार्वजनिक स्थानों पर ग्रेनेड हमले या आईईडी लगाना. उन्हें आतंकवादी रैंक में औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले इन कार्यों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था.

अवंतिपोरा पुलिस को इन आतंकियों के पास से रिमोट के साथ 5 आईईडी, 30 डेटोनेटर, आईईडी के लिए 17 बैटरी, दो पिस्तौल, 3 पिस्टल मैगजीन, 25 जिंदा कारतूस, 4 हथगोले और करीब बीस हजार नकद रुपये मिले हैं. अभी पुलिस की जांच चल रही है. बता दें, इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं. दो चरण का मतदान हो चुका है. तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

पढ़ें: रियासी आतंकवादी हमला: जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में NIA का सात स्थानों पर छापा - NIA raids

Last Updated : Sep 28, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.