ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: विरुधुनगर में पत्थर खदान में भीषण विस्फोट, तीन मजदूरों की मौत - stone quarry blast

Tamil Nadu stone quarry explosion 4 died: तमिलनाडु के विरुधुनगर में बुधवार को एक निजी पत्थर खदान में भीषण विस्फोट का मामला सामने आया है. इस घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Terrible explosion in stone mine in Virudhunagar, Tamil Nadu (Photo ETV Bharat)
तमिलनाडु के विरुधुनगर में पत्थर खदान में भयानक विस्फोट (फोटो ईटीवी भारत )
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 1:16 PM IST

Updated : May 1, 2024, 3:52 PM IST

पत्थर खदान में विस्फोट

विरुधुनगर: करियापट्टी के पास अवियुर-कीलाउप्पलिकुंडु रोड पर एक निजी पत्थर खदान में भीषण विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट कैसे हुआ इसका सही पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटनास्थल के पास और विस्फोटक होने की आशंका है. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है. मृतकों की पहचान कंदासामी (47), पेरियादुरई (25), गुरुस्वामी (60) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार खदान में चट्टानों से बजरी, रेत आदि सामग्री तोड़कर निकाली जाती है. चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं आज (बुधवार) उस खदान में भयानक विस्फोट हो गया. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि दुर्घटना घर्षण के कारण हुई. चट्टानों को तोड़ने के लिए लाए गए विस्फोटकों को वाहन से एक मकान में उतारा जा रहा था. विस्फोटकों को रखने के दौरान चूक हुई जिससे विस्फोट हो गया. विस्फोट के कारण खदान में धुंआ और रेत का गुबार छा गया, जिसे आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने महसूस किया. उन्होंने खदान को बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

खबर है कि इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. साथ ही विस्फोटक लाने वाला वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल के आस पास और विस्फोटक होने की आशंका जताई गई है. इस वजह से दमकल विभाग और पुलिस को दिक्कतें आ रही है. उन्हें घटनास्थल के करीब जाने पर खतरा है. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि आसपास कई किलोमीटर की दूरी तक आवाज सुनी गई. साथ ही आवाज के कंपन से मकान क्षतिग्रस्त हो गये. विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है.

विरुधुनगर के पुलिस अधीक्षक के फिरोज खान अब्दुल्ला ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब श्रमिक पत्थर खदान परिसर में रखने के लिए वाहन से विस्फोटक उतार रहे थे तभी विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि विस्फोट से कुछ शरीर के अंग इधर-उधर बिखर गए और मलबे में दब गए. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट विस्फोटकों के गलत तरीके से इस्तेमाल के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़े- तमिलनाडु में नियमों का उल्लंघन करने पर 12 खदानों पर 44 करोड़ से अधिक का जुर्माना

पत्थर खदान में विस्फोट

विरुधुनगर: करियापट्टी के पास अवियुर-कीलाउप्पलिकुंडु रोड पर एक निजी पत्थर खदान में भीषण विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट कैसे हुआ इसका सही पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटनास्थल के पास और विस्फोटक होने की आशंका है. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है. मृतकों की पहचान कंदासामी (47), पेरियादुरई (25), गुरुस्वामी (60) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार खदान में चट्टानों से बजरी, रेत आदि सामग्री तोड़कर निकाली जाती है. चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं आज (बुधवार) उस खदान में भयानक विस्फोट हो गया. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि दुर्घटना घर्षण के कारण हुई. चट्टानों को तोड़ने के लिए लाए गए विस्फोटकों को वाहन से एक मकान में उतारा जा रहा था. विस्फोटकों को रखने के दौरान चूक हुई जिससे विस्फोट हो गया. विस्फोट के कारण खदान में धुंआ और रेत का गुबार छा गया, जिसे आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने महसूस किया. उन्होंने खदान को बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

खबर है कि इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. साथ ही विस्फोटक लाने वाला वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल के आस पास और विस्फोटक होने की आशंका जताई गई है. इस वजह से दमकल विभाग और पुलिस को दिक्कतें आ रही है. उन्हें घटनास्थल के करीब जाने पर खतरा है. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि आसपास कई किलोमीटर की दूरी तक आवाज सुनी गई. साथ ही आवाज के कंपन से मकान क्षतिग्रस्त हो गये. विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है.

विरुधुनगर के पुलिस अधीक्षक के फिरोज खान अब्दुल्ला ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब श्रमिक पत्थर खदान परिसर में रखने के लिए वाहन से विस्फोटक उतार रहे थे तभी विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि विस्फोट से कुछ शरीर के अंग इधर-उधर बिखर गए और मलबे में दब गए. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट विस्फोटकों के गलत तरीके से इस्तेमाल के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़े- तमिलनाडु में नियमों का उल्लंघन करने पर 12 खदानों पर 44 करोड़ से अधिक का जुर्माना
Last Updated : May 1, 2024, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.