रियासी: जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के धर्माडी इलाके में कुछ लोगों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी है. वहीं, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इस मामले में एसएसपी मोहता शर्मा ने पुलिस की एक विशेष जांच टीम गठित की है, जिसका नेतृत्व डीएसपी ऑपरेशन कर रहे हैं.
इस घटना के संबंध में अरनास थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की विभिन्न टीमें हरकत में आ गई हैं. साथ ही रविवार को पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर नौ और संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
एसएसपी रियासी ने बताया कि इस मामले में अब तक 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ के साथ जांच जारी है. उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को सुलझाने और घटना के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. रियासी के धर्माडी इलाके में शिव मंदिर में मूर्तियों को तोड़फोड़ करने की घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों ने इसके विरोध में रोष रैली भी निकाली और कई स्थानों पर प्रदर्शन कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
साथ ही घटना के विरोध में सनातन धर्म सभा ने सोमवार को रियासी व आसपास के इलाकों में सभी दुकानें व कारोबार बंद रखने का आह्वान किया है. इस घटना के विरोध में रविवार को रियासी, पुणे, माहुर, धर्माडी, अरनास में कई स्थानों पर रोष प्रदर्शन व टायर जलाए गए. लोगों ने रोष रैली भी निकाली. लोगों ने कहा कि इस घटना से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. जिसने भी यह कृत्य किया है उसका पता लगाया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए. रियासी के महिला पार्क से रोष रैली निकाली गई, जिसमें हर-हर महादेव के नारे लगाए गए. इसके बाद बस स्टैंड स्थित तहसीलदार कार्यालय के बाहर टायर जलाए गए.
प्रदर्शन के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस बल भी मौजूद रहा. पुलिस टीम लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक प्रदर्शन की चेतावनी देते रहे. इस बीच देर शाम सनातन धर्म सभा की बैठक हुई. जिसमें सभी हिंदू संगठनों के लोगों व स्थानीय दुकानदारों ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर में घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई की जानी चाहिए. बैठक में निर्णय लिया गया कि घटना के विरोध में सोमवार को रियासी व आसपास के क्षेत्रों में दुकानें व सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-