हैदराबाद: तेलंगाना के एक यूट्यूबर को यूट्यूब पर पीकॉक करी बनाने का तरीका बताना महंगा पड़ा गया. दरअसल, यूट्यूबर कोडम प्रणय कुमार ने अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के चक्कर में लोगों को पीकॉक करी बनाने के तरीका बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. यह वीडियो देखते-देखते वायरल हो गया.
वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. इसके चलते पुलिस ने प्रणय कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रणय के चैनल पर पीकॉक करी वाला वीडियो पोस्ट किए जाने की सूचना मिलने पर वन अधिकारियों की एक टीम राजन्ना सिरसिला जिले के तंगल्लापल्ली गांव पहुंची और उसके घर से करी बरामद की.
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज
फिलहाल करी के नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किर लिया है. वही, वीडियो को चैनल से हटा दिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार वीडियो को इसलिए हटाया गया, क्योंकि इसमें संरक्षित प्रजाति की हत्या को बढ़ावा दिया गया था. पुलिस का कहना है कि मोर के मांस के लिए सकारात्मक परीक्षण होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भारत का राष्ट्रीय पक्षी है मोर
बता दें कि पावो क्रिस्टेटस प्रजाति का मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. इस प्रजाति का नर मादा की तुलना में अधिक रंगीन होता है, जिसमें एक चमकदार नीली छाती और गर्दन और लगभग 200 लंबे पंखों की एक शानदार ब्राउन-हरे रंग की पूंछ होती है. मादा भूरे रंग की होती है, नर से थोड़ी छोटी होती है और उसकी पूंछ नहीं होती है.
यह भी पढ़ें- खूंखार शिकारी भूल रहे पारंपरिक शिकार का तरीका, आसान शिकार करा रहा इंसानों से आमना-सामना