हैदराबाद: प्रेम प्रस्ताव को ठुकराने वाले शिक्षक की पत्नी और बेटी से बदला लेने की ठानने वाली युवती को जेल भेज दिया गया है. हैदराबाद पुलिस के अनुसार, अनंतपुर जिले के रायदुर्गम इलाके की एक युवती (24) ग्रुप-1 प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद आई. उसने अशोकनगर स्थित एक संस्थान में दाखिला लिया. उसे संस्थान में पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर क्रश हो गया. उसने शिक्षक को इसके बारे में बताया, उन्होंने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया और बताया कि वह पहले से शादी-शुदा है और उनके 11 साल की एक बेटी भी है.
यह सुनकर युवती ने खुद को अपमानित महसूस किया. उसने शिक्षक से बदला लेने की ठान ली. युवती ने सोशल मीडिया से शिक्षक की पत्नी और 11 साल की बेटी की तस्वीरें निकाल ली. फिर उनके नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाया. जिसमें उसने टीचर की पत्नी और बेटी की मॉर्फ्ड तस्वीरें पोस्ट कीं.
वह इतने पर ही नहीं रुकी बल्कि उसने हाईकोर्ट और जिस संस्थान में शिक्षक कार्यरत था, उसके आधिकारिक पेज और छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील भाषा शेयर कर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी साक्ष्य जुटाए और गुरुवार को आरोपी को अनंतपुर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.