ETV Bharat / bharat

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला - State honours for Ramoji Rao

State Honours For Ramoji Rao : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव के निधन की खबर के बाद शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव को देश की मीडिया में क्रांति लाने का श्रेय देते हुए उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है. Ramoji Rao Demise .

MEDIA BARON RAMOJI RAO PASSES AWAY TO BE CREMATED WITH STATE HONOURS
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन (ETV Bharat)
author img

By IANS

Published : Jun 8, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 10:21 PM IST

हैदराबाद : ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव का हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 साल के थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका निधन सुबह 4.50 बजे हुआ. रामोजी राव सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाले तेलुगु डेली 'ईनाडु', 'ईटीवी' चैनल ग्रुप और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक थे. उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. इस बीच, आंध्र प्रदेश सरकार ने दो दिन (9 और 10 जून) को राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. साथ ही कहा गया है कि कोई औपचारिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. वहीं रामोजी राव के अंतिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से तीन वरिष्ठ अधिकारी आरपी सिसोदिया, साईप्रसाद और रजत भार्गव आंध्र प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे.

रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ था. उन्होंने 10 अगस्त 1974 को विशाखापत्तनम से तेलुगु डेली ईनाडु की शुरुआत की. थोड़े ही समय में यह एक प्रमुख अखबार बन गया. रामोजी राव के निधन की खबर के बाद शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव को देश की मीडिया में क्रांति लाने का श्रेय देते हुए उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुःखद है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार तथा उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए. ''रामोजी राव में देश के विकास को लेकर अलग जज्बा था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे मिलने और उनसे बात करने के कई अवसर मिले. इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ऊं शांति.''

MEDIA BARON RAMOJI RAO PASSES AWAY TO BE CREMATED WITH STATE HONOURS
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन (IANS)

तेलंगाना सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ रामोजी राव का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

रेवंत रेड्डी ने रामोजी राव के निधन को तेलुगु पत्रकारिता और मीडिया इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि रामोजी राव ने तेलुगु पत्रकारिता को विश्वसनीयता और उद्योग को मूल्य दिए. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने रामोजी राव के निधन पर दुःख व्यक्त किया. नायडू ने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे रामोजी राव ने असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं. यह न केवल तेलुगु लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए क्षति है.

रामोजी राव के साथ अपने चार दशकों के जुड़ाव को याद करते हुए टीडीपी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सच्चाई और अटूट मूल्यों के साथ मीडिया क्षेत्र में अपने लिए एक अलग जगह बनाई. नायडू ने एक्स पर पोस्ट किया, "मुसीबतों से लड़ने में वे मेरे लिए प्रेरणा हैं. लोगों को अच्छी नीतियां प्रदान करने में रामोजी की सुझाव और सलाह हमेशा मूल्यवान रही हैं." भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, मेगास्टार चिरंजीवी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. State Honours For Ramoji Rao , Ramoji Rao Demise , Ramoji Rao Passes Away , rip sir , RamojiRao , Om Shanti .

यह भी पढ़ें

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन

हैदराबाद : ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव का हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 साल के थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका निधन सुबह 4.50 बजे हुआ. रामोजी राव सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाले तेलुगु डेली 'ईनाडु', 'ईटीवी' चैनल ग्रुप और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक थे. उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. इस बीच, आंध्र प्रदेश सरकार ने दो दिन (9 और 10 जून) को राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. साथ ही कहा गया है कि कोई औपचारिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. वहीं रामोजी राव के अंतिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से तीन वरिष्ठ अधिकारी आरपी सिसोदिया, साईप्रसाद और रजत भार्गव आंध्र प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे.

रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ था. उन्होंने 10 अगस्त 1974 को विशाखापत्तनम से तेलुगु डेली ईनाडु की शुरुआत की. थोड़े ही समय में यह एक प्रमुख अखबार बन गया. रामोजी राव के निधन की खबर के बाद शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव को देश की मीडिया में क्रांति लाने का श्रेय देते हुए उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुःखद है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार तथा उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए. ''रामोजी राव में देश के विकास को लेकर अलग जज्बा था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे मिलने और उनसे बात करने के कई अवसर मिले. इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ऊं शांति.''

MEDIA BARON RAMOJI RAO PASSES AWAY TO BE CREMATED WITH STATE HONOURS
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन (IANS)

तेलंगाना सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ रामोजी राव का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

रेवंत रेड्डी ने रामोजी राव के निधन को तेलुगु पत्रकारिता और मीडिया इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि रामोजी राव ने तेलुगु पत्रकारिता को विश्वसनीयता और उद्योग को मूल्य दिए. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने रामोजी राव के निधन पर दुःख व्यक्त किया. नायडू ने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे रामोजी राव ने असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं. यह न केवल तेलुगु लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए क्षति है.

रामोजी राव के साथ अपने चार दशकों के जुड़ाव को याद करते हुए टीडीपी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सच्चाई और अटूट मूल्यों के साथ मीडिया क्षेत्र में अपने लिए एक अलग जगह बनाई. नायडू ने एक्स पर पोस्ट किया, "मुसीबतों से लड़ने में वे मेरे लिए प्रेरणा हैं. लोगों को अच्छी नीतियां प्रदान करने में रामोजी की सुझाव और सलाह हमेशा मूल्यवान रही हैं." भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, मेगास्टार चिरंजीवी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. State Honours For Ramoji Rao , Ramoji Rao Demise , Ramoji Rao Passes Away , rip sir , RamojiRao , Om Shanti .

यह भी पढ़ें

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन

Last Updated : Jun 8, 2024, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.