पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीट परीक्षा के पर्चा लीक मामले पर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी शासित राज है वहां पेपर लीक होते रहा है. हम लोग के सत्ता के बाहर आने के बाद शिक्षकों के तीसरा चरण की परीक्षा जो हुई थी, उसको रद्द किया गया क्योंकि पेपर लीक हो गया था. पेपर लीक करने वाला अभी भी घूम रहा है. बाहर ही बाहर बेल करा लिया. इनलोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों का किंग पिन संजीव मुखिया है. जांच एजेंसियों से अपील किया कि संजीव मुखिया की जांच करें. तेजस्वी ने कहा- "सरकार से अपील करते हैं कि इसकी जांच कराए. जो नीतीश कुमार और अमित आनंद पकड़े गये हैं संजीव मुखिया उनलोगों का हेड है. जांच करायी जाए नहीं तो हमारे पास सारी तस्वीर और कौन नेताओं के पास क्या तस्वीर है, सब बताना पड़ेगा, दिखाना पड़ेगा और सार्वजनिक करना पड़ेगा."
पेपर लीक हुआ है ये मान भी नहीं रहे थेः देश की दो बड़ी परीक्षाओं में कथित धांधली के बाद राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बीच सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 को लागू कर दिया है. इस बिल को 10 फरवरी को संसद द्वारा पारित किया गया था. इस पर तेजस्वी ने कहा कि पहले तो पेपर लीक हुआ है यह बात तो वो मान ही नहीं रहे थे. उसके लिए कौन सा लॉ लाया जाए. धर्मेंद्र प्रधान भाजपा के अनुभवी नेता हैं वह मानते ही नहीं थे कि पेपर लीक हुआ है. उनके लिए भी लॉ लाया जाए.
पुल गिरने के मामले पर सरकार पर साधा निशानाः सिवान में गंडक नदी पर बना 30 फीट लंबा ब्रिज गिर गया है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार पुल गिर रहा है. लगातार पेपर लीक हो रहा है. लगातार ट्रेन हादसा हो रहा है. एक भी मामला बता दीजिए जिसमें कार्यवाही हुई हो. कौन पकड़ा जा रहा है. उसके तेजस्वी ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग घूम फिर कर आकर तेजस्वी और लालू जी को गाली देते हैं. हम लोग ही पुल गिरवाते हैं. हम लोग ही ट्रेन हादसा करवाते हैं. सब चीज हम लोग करते हैं और ये लोग दूध का धुले हुए हैं.
15 अगस्त के बाद तेजस्वी निकलेंगे यात्रा परः तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 अगस्त के बाद हम लोग जनता के बीच जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में भाषण दिया था कि नीतीश कुमार ने हमें वनवास नहीं जनता के बीच में भेजा है. तब से लगातार हमने यात्राएं की हैं. लगातार रोड से पूरे बिहार की यात्राएं की हैं. हम लोगों ने चुनाव में ढाई सौ से ऊपर रैलियां की हैं. जनता के बीच रहे हैं और अब फिर से 15 अगस्त के बाद लगातार जनता के बीच मिलेंगे. बढ़े हुए आरक्षण को खत्म करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि जो लोग आरक्षण का लाभ लेने वाले थे, इन लोगों को अब नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ेंः
NEET, UGC-NET विवाद के बीच परीक्षाओं के लिए पेपर लीक विरोधी कानून लागू - Anti paper leak law