पटना: पूरे देश में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. इस अवसर पर अपने अनोखे और अलग अंदाज से चर्चा में बने रहने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का सोमवार को भी अलग रूप दिखा. उन्हें देखकर लग रहा था कि उनपर होली का रंग चढ़ गया है. होली के अवसर पर उन्होंने दोस्तों के साथ पूरा आनंद उठाया. ना सिर्फ रंग लगाया बल्कि फगुआ भी गाया.
लालू के अंदाज में गाया फगुआ: इधर, मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली का रंग जमाया. अपने समर्थकों के साथ तेजप्रताप अनोखे अंदाज में होली का आनंद लिया. वे अपने पिता लालू प्रसाद के स्टाइल में ही जमकर होली खेली. इस दौरान उन्होंने अपने ही अंदाज में जोगीरा गाया. इसके साथ ही उन्होंने ''बाबा हरिहर नाथ.. सोनपुर में खेले होली" गाकर जमकर मस्ती में डूबे नजर आये.
देशवासियों को होली की शुभकामना दी: तेज प्रताप यादव ने पूरे देश को होली की शुभकामना दी. तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह अपने पिता के अनोखी होली के अंदाज में विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि होली के अवसर पर उनकी इच्छा है कि बिहार के नौजवानों को रोजगार देने का काम सरकार करें.
राजनीतिक बयानबाजी से बचते दिखे: तेज प्रताप यादव आज किसी भी तरीके की राजनीतिक बयान बाजी करने से बचते दिखे. जब उनसे की महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला पर सवाल पूछा गया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज होली का त्यौहार है और वह किसी तरीके का राजनीतिक बयानबाजी नहीं करेंगे.
परिवार के साथ दिल्ली में लालू मना रहे हैं होली: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कुर्ताफाड़ होली की चर्चा अभी भी होती है. लालू प्रसाद के आवास पर पहले कुर्ताफाड़ होली का आयोजन होता था, जिसमें नेता से लेकर कार्यकर्ता तक पहुंचते थे. इस होली में फिलहाल लालू परिवार के साथ दिल्ली में हैं. क्योंकि तेजस्वी यादव की बेटी कत्यायनी का पहला ब्रर्थडे है.
लालू की होली का अलग अंदाज: होली हो और बिहार में लालू प्रसाद यादव के द्वारा मनाई गई होली को लोग याद ना करें या संभव नहीं. अपने अनोखे अंदाज के लिए लाल यादव को लोग याद करते हैं. समर्थकों के साथ डफली और ढोल लेकर लालू प्रसाद यादव होली खेलते थे. फगुआ का गीत गाते हुए लालू यादव का कुर्ता फाड़ होली हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहता था.
ये भी पढ़ें
बिहार में कभी मशहूर थी लालू की कुर्ता फाड़ होली, लालू-नीतीश कई वर्षों से नहीं खेल रहे हैं होली - Lalu Ki Holi
Holi 2023: आरजेडी के विधायकों ने कहा लालू यादव के बिना अधूरी है होली
Holi 2023: अपनी 'लट्ठमार होली' से 'लालू की कुर्ताफाड़' होली की बराबरी कर पाएंगे तेजप्रताप?
RJD विधायकों को याद आई लालू की होली, जब सरकारी आवास पर जमता था रंग