अमरावती: आंध्र प्रदेश के रायचोटी में जिला परिषद उर्दू हाई स्कूल में एक शिक्षक बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था. शिक्षक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक छात्रों ने टीचर के साथ मारपीट की थी.
बता दें कि जांच शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी कडप्पा आरजेडी सैमुअल,रायचोटी डीईओ सुब्रमण्यम, डिप्टी डीईओ शिवप्रकाश रेड्डी और आरडीओ श्रीनिवास कोठापल्ली उर्दू हाई स्कूल गए और पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि बुधवार शाम को स्कूल की छुट्टी के समय 9 वीं क्लास के क्लास रूम में कोई टीचर नहीं था और बच्चे हंगामा कर रहे थे. तभी बगल के कमरे में पढ़ा रहे साइंस टीचर अहमद ने कमरे में जाकर हंगामा कर रहे छात्रों को डांटा. इस पर तीन छात्रों ने उनसे झगड़ा किया, जबकि वे उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे.
टीचर के साथ छात्रों ने की हाथापाई
जांच में पता चला कि तीनों छात्रों ने टीचर पर हमला कर दिया और उनके साथ हाथापाई की. इस दौरान तीनों छात्रों ने मिलकर टीचर को धक्का दिया तो वह नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. इस मामले में छात्रों, हेडमास्टर और शिक्षकों से पूछताछ की गई और बयान दर्ज किए गए है.
जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन
जांच अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि घटना के समय प्रिंसिपल ने लापरवाही बरती. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम पूरा कर एम्बुलेंस अहमद का शव लेकर उनके घर पहुंची , तभी उनकी पत्नी रहमून और परिजनों ने एम्बुलेंस के सामने धरना शुरू कर दिया.
अहमद की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की मौत में तीन छात्रों और कुछ शिक्षकों की भी भूमिका है. उन्होंने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एक-दो शिक्षकों पर गाज गिर सकती है.
यह भी पढ़ें- पहले युवक को पिलाई शराब, फिर बहला-फुसला कर लिए अंगूठे के निशान और कर दी नसबंदी