ETV Bharat / bharat

टैक्स के जंजाल से मुक्त है इन देशों की जनता, सरकार नहीं वसूलती कोई कर, मालामाल रहती है जनता - TAX FREE COUNTRIES - TAX FREE COUNTRIES

Tax Free Countries: दुनिया में कई देश है ऐसे हैं, जहां किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है. इन देशों की जनता टैक्स के जंजाल से मुक्त रहती है और उन्हें कोई इनकम टैक्स नहीं देना होता.

Tax Free Countries
टैक्स फ्री देश (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 10:41 AM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को देश का आम बजट पेश करेंगी. बजट में लोगों की निगाहें सबसे ज्यादा टैक्स छूट पर रहती हैं. इस बार भी टैक्सपेयर को बजट में टैक्स छूट की उम्मीद है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई देश है, जहां किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है.

इन देशों की जनता सरकार को कोई टैक्स नहीं देती है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इन देशों में टैक्स नहीं लगता है तो सरकार चलती कैसे है, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि किन देशों में टैक्स नहीं लगता है और वहां की सरकार कैसे चलती हैं.

संयुक्त अरब अमीरात
इन देशों की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का नाम सबसे पहले आता है. यहां देश में जनता से किसी भी तरह का कोई पर्सनल टैक्स नहीं लिया जाता है. यहां की सरकार इनडायरेक्ट टैक्स जैसे वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) और अन्य शुल्कों पर निर्भर करती है. यूएई की सरकार लोगों से इनकम टैक्स का एक भी रुपया नहीं वसूलती है.

बहरीन
बहरीन में भी जनता से कोई टैक्स नहीं वसूला जाता है. यहां की सरकार भी दुबई की तरह डायरेक्ट टैक्स के बजाय अइनडायरेक्ट टैक्स और अन्य शुल्कों पर निर्भर है. ऐसा माना जाता है कि ये तरीका देश के छोटे कारोबारी और स्टार्टअप्स के लिए बेहद अनुकूल होता है और इससे इकोनॉमी में भी रफ्तार आती है.

कुवैत
कुवैत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल है, जहां लोगों से कोई टैक्स नहीं लिया जाता. कुवैत पूरी तरह से तेल से होने वाली इनकम पर बेस्ड देश की इकोनॉमी भी जनता से एक भी रुपया टैक्स के तौर पर बिना वसूले चलती है.

सऊदी अरब
सऊदी अरब की जनता भी टैक्स के जंजाल से पूरी तरह मुक्त रहती है और देश में किसी से भी डायरेक्ट टैक्स नहीं लिया जाता है. इस देश में भी लोगों को अपनी कमाई का एक भी रुपया टैक्स के रूप खर्च नहीं करना पड़ता है.

ओमान
बहरीन और कुवैत के अलावा खाड़ी देश ओमान भी अपने नागरिकों से टैक्स नहीं वसूलता है. ओमान के नागरिक को अपनी इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है.

कतर
ओमान, बहरीन और कुवैत की तरह कतर में भी नागरिकों से टैक्स नहीं लिया जाता है. यह देश साइज में भले ही छोटा है, लेकिन यहां रहने वाले काफी अमीर हैं. यहां पर भी सरकार कोई इनकम टैक्स नहीं वसूलती है.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय बजट 2024 से पहले शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 181 अंक टूटा, निफ्टी 24,500 के नीचे

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को देश का आम बजट पेश करेंगी. बजट में लोगों की निगाहें सबसे ज्यादा टैक्स छूट पर रहती हैं. इस बार भी टैक्सपेयर को बजट में टैक्स छूट की उम्मीद है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई देश है, जहां किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है.

इन देशों की जनता सरकार को कोई टैक्स नहीं देती है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इन देशों में टैक्स नहीं लगता है तो सरकार चलती कैसे है, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि किन देशों में टैक्स नहीं लगता है और वहां की सरकार कैसे चलती हैं.

संयुक्त अरब अमीरात
इन देशों की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का नाम सबसे पहले आता है. यहां देश में जनता से किसी भी तरह का कोई पर्सनल टैक्स नहीं लिया जाता है. यहां की सरकार इनडायरेक्ट टैक्स जैसे वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) और अन्य शुल्कों पर निर्भर करती है. यूएई की सरकार लोगों से इनकम टैक्स का एक भी रुपया नहीं वसूलती है.

बहरीन
बहरीन में भी जनता से कोई टैक्स नहीं वसूला जाता है. यहां की सरकार भी दुबई की तरह डायरेक्ट टैक्स के बजाय अइनडायरेक्ट टैक्स और अन्य शुल्कों पर निर्भर है. ऐसा माना जाता है कि ये तरीका देश के छोटे कारोबारी और स्टार्टअप्स के लिए बेहद अनुकूल होता है और इससे इकोनॉमी में भी रफ्तार आती है.

कुवैत
कुवैत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल है, जहां लोगों से कोई टैक्स नहीं लिया जाता. कुवैत पूरी तरह से तेल से होने वाली इनकम पर बेस्ड देश की इकोनॉमी भी जनता से एक भी रुपया टैक्स के तौर पर बिना वसूले चलती है.

सऊदी अरब
सऊदी अरब की जनता भी टैक्स के जंजाल से पूरी तरह मुक्त रहती है और देश में किसी से भी डायरेक्ट टैक्स नहीं लिया जाता है. इस देश में भी लोगों को अपनी कमाई का एक भी रुपया टैक्स के रूप खर्च नहीं करना पड़ता है.

ओमान
बहरीन और कुवैत के अलावा खाड़ी देश ओमान भी अपने नागरिकों से टैक्स नहीं वसूलता है. ओमान के नागरिक को अपनी इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है.

कतर
ओमान, बहरीन और कुवैत की तरह कतर में भी नागरिकों से टैक्स नहीं लिया जाता है. यह देश साइज में भले ही छोटा है, लेकिन यहां रहने वाले काफी अमीर हैं. यहां पर भी सरकार कोई इनकम टैक्स नहीं वसूलती है.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय बजट 2024 से पहले शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 181 अंक टूटा, निफ्टी 24,500 के नीचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.