श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को लद्दाख लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया. पार्टी ने इस बार ताशी ग्यालसन को मैदान में उतारा है, जबकि लद्दाख के मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है. लद्दाख की राजनीतिक को देखते हुए ताशी ग्यालसन की उम्मीदवारी महत्वपूर्ण माना जाती है.
लद्दाख में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के जामयांग त्सेरिंग नामग्याल यहां से जीते थे. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन को 10,930 मतों के अंतर से हराया था. नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन के तहत लद्दाख सीट कांग्रेस के खाते में गई है, लेकिन पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
पेशे से वकील ताशी ग्यालसन वर्तमान में लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष हैं. वह इस बार उम्मीदवारी के लिए प्रमुख दावेदार माना जा रहे थे. आखिरकार भाजपा ने उन पर भरोसा जताया है. ताशी ग्यालसन जमीनी नेता माने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लद्दाख में नामग्याल की लोकप्रियता कम हो गई थी, जिसके चलते पार्टी ने नए चेहरे को उतराने का फैसला लिया. मार्च में लद्दाख सीट पर उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक हुई थी, जिसमें आंतरिक मतदान के जरिये तीन उम्मीदवारों के नामों को चुना गया था.
ये भी पढ़ें- 1951 से 35 उम्मीदवार निर्विरोध जीते, मुकेश दलाल भाजपा के पहले सांसद, डिंपल समेत ये चेहरे सूची में शामिल