‘Tarang Shakti’ is aimed at enhancing operational coordination among Friendly Countries. Speaking at the event in Jodhpur. https://t.co/UPK6g2N44E
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 12, 2024
जोधपुर : तरंग शक्ति 2024 अभ्यास गुरुवार को अंतम चरण में होगा. इसमें भारत के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सहित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, यूएई, ग्रीस व श्रीलंका के एयर चीफ भी मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के विमान एरोबेटिक टीम सूर्य किरण और हेलीकॉप्टर टी सारंग हवा में अपने रोमांचित कर देने वाले करतब दिखाएगी. सारंग टीम बुधवार को मिस्र से जोधपुर पहुंची. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करीब 11 बजे जोधपुर पहुंचे हैं. वे डिफेंस एविएशन एग्जीबिशन का उद्घाटन भी करेंगे. यह एक्सपो 14 सितंबर तक चलेगा. गुरुवार को भारत की तीनों सेना के सेनाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.
डॉग फाइट में जीता सुखोई : अभ्यास तरंग शक्ति में इन दिनों प्रतिभागी आठों देश एक-दूसरे के समक्ष अपना कौशल दिखा रहे हैं. हवा में चल रही इस काल्पनिक डॉगफाइट के दौरान दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक यूरोफाइटर टाइफून की चकमा देकर भारत के सुखोई 30 एमकेआई ने हवाई जंग जीत ली. वहीं, अमेरिका के ईए-18 ग्रोवर फाइटर प्लेन के सामने भारत के स्वदेशी तेजस ने युद्ध कौशल और तकनीक का नमूना दिखाकर अमेरिकी पायलट को दंग कर दिया. इस अभ्यास में बीते दो दिन से रात के समय अपना कौशल और रणभूमि का अनुभव शेयर करने के लिए भी वायुसैनिक उड़ान भर रहे हैं.
The Sarang Team has arrived at Jodhpur to carry out its scintillating display as a part of Ex Tarang Shakti Phase II. #SARANG #IAF @IAF_MCC pic.twitter.com/CCHhV3b5NV
— Sarang Helicopter Display Team (@sarang_iaf) September 11, 2024
Eurofighter Typhoon vs. Su-30 MKI: Viral Dogfight at Exercise Tarang Shakti 2024https://t.co/Wd3BfoUUC2 pic.twitter.com/3pSXOhQslp
— idrw (@idrwalerts) September 10, 2024
E/A-18 growler having DACT with Tejas
— Dany (@wartrophy_414) September 11, 2024
CC-Royal Australian Airforce. Ex Tarang shakti pic.twitter.com/Vvpeaj7ijO
पढ़ें. जोधपुर में तरंग शक्ति युद्धाभ्यास, तीनों सेना के वाइस चीफ ने भरी तेजस में उड़ान - Tarang Shakti 2024
जोधपुर के आसमां में नजर आएगा रोमांच : भारत के अलावा सात देशों अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, यूएई, ग्रीस व श्रीलंका एयरफोर्स के इस संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल होती है. जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से 7 सितंबर से 14 सितंबर तक लगातार ये युद्धाभ्यास आयोजन किया गया. इनमें फाइटर प्लेन के साथ-साथ हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर आसमान में नजर आए.