ETV Bharat / bharat

ढोंगी बाबा ने महिला के शरीर में ठोकी कीलें, मुंह में डाली मिर्च, पुलिस ने किया केस दर्ज - Tantrik Drove Nail Into Woman Body - TANTRIK DROVE NAIL INTO WOMAN BODY

Fake Baba Beat Woman: छत्रपति संभाजीनगर स्थित गंगापुर सिटी में ढोंगी बाबा ने एक महिला के साथ मारपीट की. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
तांत्रिक ( सांकेतिक तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 2:53 PM IST

संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित गंगापुर सिटी में ढोंगी बाबा ने एक महिला के साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक महिला संतान न होने के कारण परेशान थी और तांत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए गई थी. तांत्रिक ने महिला को बताया उसके शरीर में ट्रांसजेंडर की आत्मा है, जिसके चलते उसे बच्चा नहीं हो रहा है.

इसके बाद बाबा ने पहले तो महिला को डंडे से पीटा और फिर उसके मुंह में मिर्च डाल दी. इतना ही नहीं उसने महिला के शरीर पर कील भी ठोंक दी. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सत्यजीत टैटवाले ने कहा पुलिस ने ढोंगी बाबा हकीम मुख्तार शेख और उसकी मां आबेदा शेख के खिलाफ गंगापुर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है.

13 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि गंगापुर निवासी एक 35 साल की विवाहिता संतान न होने के कारण परेशान थी. उसकी शादी तेरह साल पहले हुई थी. उसके कोई बच्चा नहीं था, इसलिए वे अपने पति के साथ अलग-अलग अस्पतालों में गई और इलाज कराया. हालांकि, उन्हें संतान का सुख फिर भी नहीं मिल सका.

इसके बाद महिला और उसके पति को 2022 में उसकी रिश्तेदार आबेदा शेख ने बताया कि महिला के शरीर में कोई दिक्कत है और उसका बेटा इसका इलाज कर सकता है. आबेदा ने बताया कि उसका झाड़-फूंक और काले जादू को जानता है, वह निश्चित रूप से आपकी मदद कर सकता है.

शरीर में एक ट्रांसजेंडर की आत्मा
आबेदा के कहने पर पीड़िता अपने पति के साथ बाबा हकीम शेख के पास गई, जहां उसने महिला के माथे पर कोयला लगाया और कहा कि उसके शरीर में एक ट्रांसजेंडर आत्मा है. हमें अगले कुछ दिनों तक इसका इलाज करना होगा, जिसके बाद उसे संतान की प्राप्ति होगी.

2022 में जब वह पहली बार इस हकीम शेख के घर गईं और फिर इलाज शुरू हुआ. हकीम शेख ने उसे बताया कि उसके शरीर में एक ट्रांसजेंडर की आत्मा है और वह उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. वह हर बार अलग-अलग तरह का काला जादू करता. इसके बाद महिला 18 अप्रैल को एक बार हकीम के घर गई.

महिला के शरीर में ठोकी कीलें
पीड़ित महिला जब इलाज के लिए हकीम के पास पहुंची तो आबेदा शेख के हाथों में हरी मिर्च थी. उसने पीड़ित महिला के दोनों हाथों से महिला के बाल पकड़ लिए और हकीम शेख ने उसकी पीठ और जांघ में लोहे की कीलें ठोकना शुरू कर दिया. जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो हकीम ने उससे कहा कि अगर तुम इस वक्त अपनी सीट से उठोगे तो यह आत्मा तुम्हारे शरीर में प्रवेश कर जाएगी.

महिला को डंडे से पीटा
इस बीच जैसे ही महिला दर्द से चिल्लाई तो उसके मुंह में आबेदा ने जबरदस्ती हरी मिर्च डाल दी, जब महिला ने विरोध किया तो हकीम शेख ने उसे लकड़ी के डंडे से बुरी तरह पीटा. इसके बाद उसने महिला को घर जाने दिया और कहा कि अब तुम्हें यह आत्मा परेशान नहीं करेगी.

पुलिस ने किया केस दर्ज
इसके बाद महिला अपने घर गंगापुर आ गई. वह दर्द के कारण ने चल पा रही थी और न ही उठ पा रही थी. इसलिए चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर 26 अप्रैल को हकीम मुख्तार शेख और उसकी मां आबेदा शेख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें- 'स्टॉक ट्रेडिंग में 100 प्रतिशत मुनाफा', लालच देकर हैदराबाद में छात्र से 1 करोड़ रुपये ठगे, केस दर्ज

संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित गंगापुर सिटी में ढोंगी बाबा ने एक महिला के साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक महिला संतान न होने के कारण परेशान थी और तांत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए गई थी. तांत्रिक ने महिला को बताया उसके शरीर में ट्रांसजेंडर की आत्मा है, जिसके चलते उसे बच्चा नहीं हो रहा है.

इसके बाद बाबा ने पहले तो महिला को डंडे से पीटा और फिर उसके मुंह में मिर्च डाल दी. इतना ही नहीं उसने महिला के शरीर पर कील भी ठोंक दी. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सत्यजीत टैटवाले ने कहा पुलिस ने ढोंगी बाबा हकीम मुख्तार शेख और उसकी मां आबेदा शेख के खिलाफ गंगापुर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है.

13 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि गंगापुर निवासी एक 35 साल की विवाहिता संतान न होने के कारण परेशान थी. उसकी शादी तेरह साल पहले हुई थी. उसके कोई बच्चा नहीं था, इसलिए वे अपने पति के साथ अलग-अलग अस्पतालों में गई और इलाज कराया. हालांकि, उन्हें संतान का सुख फिर भी नहीं मिल सका.

इसके बाद महिला और उसके पति को 2022 में उसकी रिश्तेदार आबेदा शेख ने बताया कि महिला के शरीर में कोई दिक्कत है और उसका बेटा इसका इलाज कर सकता है. आबेदा ने बताया कि उसका झाड़-फूंक और काले जादू को जानता है, वह निश्चित रूप से आपकी मदद कर सकता है.

शरीर में एक ट्रांसजेंडर की आत्मा
आबेदा के कहने पर पीड़िता अपने पति के साथ बाबा हकीम शेख के पास गई, जहां उसने महिला के माथे पर कोयला लगाया और कहा कि उसके शरीर में एक ट्रांसजेंडर आत्मा है. हमें अगले कुछ दिनों तक इसका इलाज करना होगा, जिसके बाद उसे संतान की प्राप्ति होगी.

2022 में जब वह पहली बार इस हकीम शेख के घर गईं और फिर इलाज शुरू हुआ. हकीम शेख ने उसे बताया कि उसके शरीर में एक ट्रांसजेंडर की आत्मा है और वह उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. वह हर बार अलग-अलग तरह का काला जादू करता. इसके बाद महिला 18 अप्रैल को एक बार हकीम के घर गई.

महिला के शरीर में ठोकी कीलें
पीड़ित महिला जब इलाज के लिए हकीम के पास पहुंची तो आबेदा शेख के हाथों में हरी मिर्च थी. उसने पीड़ित महिला के दोनों हाथों से महिला के बाल पकड़ लिए और हकीम शेख ने उसकी पीठ और जांघ में लोहे की कीलें ठोकना शुरू कर दिया. जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो हकीम ने उससे कहा कि अगर तुम इस वक्त अपनी सीट से उठोगे तो यह आत्मा तुम्हारे शरीर में प्रवेश कर जाएगी.

महिला को डंडे से पीटा
इस बीच जैसे ही महिला दर्द से चिल्लाई तो उसके मुंह में आबेदा ने जबरदस्ती हरी मिर्च डाल दी, जब महिला ने विरोध किया तो हकीम शेख ने उसे लकड़ी के डंडे से बुरी तरह पीटा. इसके बाद उसने महिला को घर जाने दिया और कहा कि अब तुम्हें यह आत्मा परेशान नहीं करेगी.

पुलिस ने किया केस दर्ज
इसके बाद महिला अपने घर गंगापुर आ गई. वह दर्द के कारण ने चल पा रही थी और न ही उठ पा रही थी. इसलिए चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर 26 अप्रैल को हकीम मुख्तार शेख और उसकी मां आबेदा शेख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें- 'स्टॉक ट्रेडिंग में 100 प्रतिशत मुनाफा', लालच देकर हैदराबाद में छात्र से 1 करोड़ रुपये ठगे, केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.