चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया कि श्रीलंकाई नौसेना ने 14 मछुआरों को गिरफ्तार किया है . उन्होंने सभी मछुआरों के साथ उनकी नौकाओं की तत्काल रिहाई को लेकर कदम उठाने की मांग की है.
सीएम स्टालिन ने इस बारे में जयशंकर को लिखे एक पत्र में कहा कि श्रीलंकाई अफसरों के द्वारा भारतीय मछुआरों को पकड़े जाने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने सात सितंबर को पुदुक्कोट्टई जिले से 14 मछुआरों की गिरफ्तार करने और उनकी मशीनीकृत नौकाओं को जब्त करने को लेकर भी केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया है.
इसीक्रम में स्टालिन ने कहा कि इस वर्ष सात सितंबर 2024 तक श्रीलंका की नौसेना के द्वारा 350 मछुआरों के अलावा मछली पकड़ने वाली 49 नौकाओं को भी पकड़ा है. यह पिछले छह साल में सबसे अधिक है.
विदेश मंत्री जयशंकर को लिखे पत्र में सीएम ने हिरासत में श्रीलंका में बंद सभी मछुआरों और उनकी नौका की रिहाई के लिए तुरंत और ठोस राजनयिक प्रयास करने का अनुरोध किया. साथ ही सीएम ने कहा है कि श्रीलंका की अदालतें मछुआरों पर भारी भरकम जुर्माना लगा रही हैं. स्टालिन ने मछुआरों पर लगाए गए जुर्माने से छूट दिलाने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि भारतीय मछुआरों पर लगाया गया जुर्माना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.
बता दें कि अपने पिछले पत्र में मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा था कि जुर्माने की वजह से मछुआरों के परिवारवालों को लंबे समय तक कैद के अलावा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. स्टालिन ने कहा कि इस मुद्दे पर बिना किसी देरी के उपाय शुरू किए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें- आएगी नौकरियों की बहार! तमिलनाडु सरकार ने Google के साथ MoU साइन किया, कंपनी राज्य में AI लैब्स बनाएगी