ETV Bharat / bharat

इंडिया गठबंधन से अलग हो स्वामी प्रसाद मौर्य का कुशीनगर से चुनाव लड़ने का ऐलान, देवरिया से भी उतारा प्रत्याशी - SWAMI PRASAD MAURYA Announcement

इंडिया गठबंधन से अलग हो स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)ने कुशीनगर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उनकी पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने देवरिया से भी प्रत्याशी उतार दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Swami Prasad Maurya anouncment
Swami Prasad Maurya anouncment
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Mar 31, 2024, 11:29 AM IST

लखनऊः राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने इंडिया गठबंधन से अलग कुशीनगर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, उन्होंने देवरिया से भी पार्टी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट जारी की है.

इसमें उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूँ, इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ.। इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ऒर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई. अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र किया जाएगा. अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित दल मुझे इंडिया गठबंधन का हिस्सा मानते है या भीम आर्मी प्रमुख, चंद्रशेखर आजाद एवं अपना दल (कमेरावादी), पल्लवी पटेल की तरह गठबंधन का हिस्सा न होने का प्रमाण पत्र देते हैं.

बीते दिनों छोड़ी थी सपा और रीलांच की थी अपनी पार्टी
बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू देवी-देवताओं और राम चरित मानस पर कई विवादित टिप्पणियां की थी. इसे लेकर सपा उनसे किनारा करने लगी थी. ये माना जा रहा था कि अखिलेश यादव कभी भी उन्हें लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. इससे पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र देते हुए अखिलेश यादव को पत्र लिखा था. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने नई पार्टी के रीलांच का ऐलान भी किया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद ये माना जा रहा था कि वह इंडिया गठबंधन के साथ जाएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन से पांच सीटों की मांग की थी लेकिन इस पर कोई फैसला न होते देख उन्होंने किनारा कर लिया. अब वह कुशीनगर और एक प्रत्याशी देवरिया से चुनाव लड़ने जा रहा है. इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कर दी है.

वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर पहली बार मैदान में उतरे थे
स्वामी प्रसाद मौर्य वर्ष 2009 में बसपा के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे. तब कांग्रेस के आरपीएन सिंह से उनको मात मिली थी. इस हार ने भले ही जीत का सेहरा मौर्य के सिर नहीं बांधा, लेकिन मजबूत सियासी जमीन जरूर तैयार कर दी थी. स्वामी प्रसाद मौर्य में पडरौना विधानसभा लगतार तीन बार वर्ष 2009 (उपचुनाव) में बसपा से और 2012 में बसपा से ही विधायक चुने गए थे. 2017 में उन्होंने बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा और पडरौना से जीत की हैट्रिक लगाई. इसके बाद एक बार फिर पाला बदला और साइकिल की सवारी कर ली. 2022 में सपा से फाजिलनगर विधानसभा से चुनाव लड़े और इस बार हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से दिया इस्तीफा, बोले-मेरे बयानों को निजी बताकर पार्टी ने किया अपमान

ये भी पढेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा को बाय-बाय, पार्टी के साथ अब MLC पद भी छोड़ा

ये भी पढ़ेंः देवी लक्ष्मी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊः राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने इंडिया गठबंधन से अलग कुशीनगर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, उन्होंने देवरिया से भी पार्टी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट जारी की है.

इसमें उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूँ, इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ.। इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ऒर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई. अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र किया जाएगा. अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित दल मुझे इंडिया गठबंधन का हिस्सा मानते है या भीम आर्मी प्रमुख, चंद्रशेखर आजाद एवं अपना दल (कमेरावादी), पल्लवी पटेल की तरह गठबंधन का हिस्सा न होने का प्रमाण पत्र देते हैं.

बीते दिनों छोड़ी थी सपा और रीलांच की थी अपनी पार्टी
बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू देवी-देवताओं और राम चरित मानस पर कई विवादित टिप्पणियां की थी. इसे लेकर सपा उनसे किनारा करने लगी थी. ये माना जा रहा था कि अखिलेश यादव कभी भी उन्हें लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. इससे पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र देते हुए अखिलेश यादव को पत्र लिखा था. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने नई पार्टी के रीलांच का ऐलान भी किया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद ये माना जा रहा था कि वह इंडिया गठबंधन के साथ जाएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन से पांच सीटों की मांग की थी लेकिन इस पर कोई फैसला न होते देख उन्होंने किनारा कर लिया. अब वह कुशीनगर और एक प्रत्याशी देवरिया से चुनाव लड़ने जा रहा है. इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कर दी है.

वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर पहली बार मैदान में उतरे थे
स्वामी प्रसाद मौर्य वर्ष 2009 में बसपा के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे. तब कांग्रेस के आरपीएन सिंह से उनको मात मिली थी. इस हार ने भले ही जीत का सेहरा मौर्य के सिर नहीं बांधा, लेकिन मजबूत सियासी जमीन जरूर तैयार कर दी थी. स्वामी प्रसाद मौर्य में पडरौना विधानसभा लगतार तीन बार वर्ष 2009 (उपचुनाव) में बसपा से और 2012 में बसपा से ही विधायक चुने गए थे. 2017 में उन्होंने बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा और पडरौना से जीत की हैट्रिक लगाई. इसके बाद एक बार फिर पाला बदला और साइकिल की सवारी कर ली. 2022 में सपा से फाजिलनगर विधानसभा से चुनाव लड़े और इस बार हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से दिया इस्तीफा, बोले-मेरे बयानों को निजी बताकर पार्टी ने किया अपमान

ये भी पढेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा को बाय-बाय, पार्टी के साथ अब MLC पद भी छोड़ा

ये भी पढ़ेंः देवी लक्ष्मी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated : Mar 31, 2024, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.