धनबादः बीजेपी विधायक सह पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी धनबाद के बलियापुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए. इस यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को रोकने और इंडिया गठबंधन की सरकार को उखाड़ने के लिए झारखंड में बीजेपी की सरकार बनना जरूरी है.
शुभेंदु अधिकारी का दावा कि यहां बीजेपी के पक्ष में माहौल है. कुछ वर्ष पहले पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में हिंदुओं की संख्या कम थी लेकिन अब 9 जिले में हिंदुओं की संख्या काफी घट गई है और अल्पसंख्यकों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. यही हाल झारखंड के संस्थान परगना के कई जिलों में देखा जा रहा है. झारखंड और पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन की सरकार है जिसे अगले विधानसभा में हर हाल में उखाड़ कर फेंकना जरूरी है.
भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो झूठा निकला. रसोई गैस के नाम पर 2000 रुपये का खर्च देने का वादा किया था, वह भी नहीं दिया. झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम जेल में हैं, उनके नौकर के यहां से करोड़ों की रकम बरामद हुई थी. इसके अलावा राज्यसभा सांसद के घर से भी 300 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई थी. झारखंड की वर्तमान सरकार सिर्फ जनता को लूटने का काम कर रही है. तीन-चार दिन पहले पश्चिम बंगाल की सरकार ने झारखंड से आने वाले सभी वाहनों को जीटी रोड पर रोक दिया था. मैंने गृह मंत्रालय से बात कर सभी वाहनों को बंगाल में एंट्री दिलाई. राष्ट्रीय राजमार्ग केंद्र की है, राज्य सरकार की नहीं है.
झारखंड में भाजपा के पक्ष में माहौल
शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बातचीत कर दावा किया कि राज्य में भाजपा के पक्ष में माहौल है. धनबाद में बीजेपी की परिवर्तन शामिल होने के लिए वे बोकारो पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सभा में उमड़ी भीड़ इसका बड़ा उदाहरण है. परिवर्तन की लहर की वजह से चंपाई सोरेन आज भाजपा में शामिल हुए हैं. हम कह सकते हैं कि सनातन धर्म और राष्ट्रवाद खतरे में पड़ जाएगा. असम और बंगाल की तरह अब झारखंड में भी घुसपैठ हो रहा है. जिसे रोकने की जरूरत है, इसे रोकने के लिए भाजपा का सत्ता में आना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि झारखंड के बाद बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी.
ममता सरकार पर साधा निशाना
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने पिछली बार चुनाव में 200 से अधिक भाजपा समर्थकों की हत्या करा दी थी. झारखंड और पश्चिम बंगाल में माताएं बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में एक महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई. आरोपी को बचाने के लिए सारे सबूत मिटा दिए गए. शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि पहले झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी और उसके बाद पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार वहां की जनता वोट देकर बनाएगी. बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बाहर करने के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाना बहुत जरूरी है. दोनों देश के लिए खतरा है.
Today I addressed two Rallies at Baliapur; Sindri in the Dhanbad district and Chandipur in the Chandankiyari subdivision of the Bokaro district in Jharkhand.
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) September 24, 2024
The Assembly Elections are probably a couple of months away and the People of Jharkhand have made up their mind to throw… pic.twitter.com/98LsvbhlbO
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चल रही है. हर दिन पार्टी के बड़े नेताओं का राज्य में आना जाना लगा हुआ है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को बोकारो और धनबाद का दौरा किया. जहां झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के साथ अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में गरजे अर्जुन मुंडा और चंपाई, कहा- हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी - BJP Parivartan Yatra
इसे भी पढ़ें- धनबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बोले पूर्व सांसद रविन्द्र राय, झारखंड में जंगल राज जैसी स्थिति - BJP Parivartan Yatra
इसे भी पढ़ें- परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को पीएम मोदी कर सकते हैं संबोधित, प्रदेश भाजपा ने भेजा प्रस्ताव - PM Modi on Pariwartan Yatra