ETV Bharat / bharat

राजस्थान बॉर्डर में घुसा संदिग्ध पाक नागरिक, BSF ने पकड़ा, पूछताछ में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां - Pak Suspected Caught

PAKISTANI CiTIZEN ARRESTED BY BSF, राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके में रविवार को एक संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटीं हैं. पकड़ा गया संदिग्ध पाक नागरिक बताया जा रहा है.

SUSPECTED ENTERED RAJASTHAN BORDER
राजस्थान बॉर्डर में घुसा संदिग्ध पाक नागरिक (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 5:06 PM IST

बाड़मेर: भारत-पाक सीमा से सटे राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में सीमावर्ती इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. संदिग्ध व्यक्ति से बीएसएफ और पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति पाक नागरिक बताया जा रहा है.

चौहटन वृत्ताधिकारी कृतिका यादव ने बताया कि सीमा पार से रविवार अलसुबह जिले के बाखासर पुलिस थाना इलाके नवातला सीमा चौकी क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया था. भारत की सीमा में घुसता देख बॉर्डर पर जवानों ने उसको रुकने के लिए ललकारा, लेकिन बावजूद इसके वो भारतीय सीमा में भाग गया. इस पर स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद जवानों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इस पर बीएसएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बॉर्डर इलाके में एक संदिग्ध पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कृतिका यादव ने बताया कि वो खुद मौके पर जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रामदेवरा के पास हेलीकॉप्टर से गिरी बमनुमा वस्तु, लोगों में फैली सनसनी - Bomb dropped from helicopter

बॉर्डर इलाके में संदिग्ध व्यक्ति पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं हैं. पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ करके इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वह कौन है और बॉर्डर पार से यहां क्यों आया है. इसके अलावा पूछताछ में कई बातों का पता लगाया जाएगा. फिलहाल, पकड़े गए संदिग्ध पाक नागरिक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

इस मामले में सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर बाड़मेर के जन संपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुरक्षा बल ने एक संदिग्ध को पाकिस्तान से भारत की ओर भारत-पाक सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया है. रविवार सुबह बाखासर सीमा क्षेत्र में कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिस पर बीएसएफ ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सीमा सुरक्षा बल, पुलिस व स्थानीय नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से संदिग्ध (एक पुरुष, उम्र लगभग 20 वर्ष) को हिरासत में ले लिया गया है. संदिग्ध की पहचान, उसके इरादे और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों से संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

बाड़मेर: भारत-पाक सीमा से सटे राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में सीमावर्ती इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. संदिग्ध व्यक्ति से बीएसएफ और पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति पाक नागरिक बताया जा रहा है.

चौहटन वृत्ताधिकारी कृतिका यादव ने बताया कि सीमा पार से रविवार अलसुबह जिले के बाखासर पुलिस थाना इलाके नवातला सीमा चौकी क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया था. भारत की सीमा में घुसता देख बॉर्डर पर जवानों ने उसको रुकने के लिए ललकारा, लेकिन बावजूद इसके वो भारतीय सीमा में भाग गया. इस पर स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद जवानों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इस पर बीएसएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बॉर्डर इलाके में एक संदिग्ध पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कृतिका यादव ने बताया कि वो खुद मौके पर जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रामदेवरा के पास हेलीकॉप्टर से गिरी बमनुमा वस्तु, लोगों में फैली सनसनी - Bomb dropped from helicopter

बॉर्डर इलाके में संदिग्ध व्यक्ति पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं हैं. पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ करके इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वह कौन है और बॉर्डर पार से यहां क्यों आया है. इसके अलावा पूछताछ में कई बातों का पता लगाया जाएगा. फिलहाल, पकड़े गए संदिग्ध पाक नागरिक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

इस मामले में सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर बाड़मेर के जन संपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुरक्षा बल ने एक संदिग्ध को पाकिस्तान से भारत की ओर भारत-पाक सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया है. रविवार सुबह बाखासर सीमा क्षेत्र में कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिस पर बीएसएफ ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सीमा सुरक्षा बल, पुलिस व स्थानीय नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से संदिग्ध (एक पुरुष, उम्र लगभग 20 वर्ष) को हिरासत में ले लिया गया है. संदिग्ध की पहचान, उसके इरादे और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों से संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.