सरगुजा: सरगुजा में बीजेपी नेता का बकरा "शेरू" अब नहीं रहा. "शेरू" को पहले बदमाशों ने लग्जरी कार से किडनैप किया. फिर उसे दुर्ग के मटन शॉप में काट कर 27 हजार में बेच दिया. "शेरू" अब किसी का निवाला बन चुका है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बकरे को लेकर भिलाई के खुर्सीपारा चले गये थे. वहां उसे काटकर उसके मटन को 27 हजार रुपये में बेच दिया.
पूरी कहानी समझिए: दरअसल, जिले के रघुनाथपुर निवासी सुरेश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 फरवरी को कुछ लोगों ने उसके बकरे को किडनैप कर लिया है. मामले में पुलिस ने जांच तेज की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने तकनिकी जानकारी के जरिए घटना में इस्तेमाल वाहन और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमीर हुसैन और राजा बताया. दोनों खुर्सीपार के रहने वाले हैं.
आरोपी घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. आरोपी आमिर हुसैन आदतन अपराधी है. पहले भी गोंदिया महाराष्ट्र में चोरी के मामले में इसका नाम सामने आ चुका है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. -पुपलेश कुमार, एएसपी
आरोपी गिरफ्तार: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बकरा चोरी की और चोरी किये गए बकरे को अपने मटन दुकान में ले जाकर काट कर 27000 रुपये में बेच दिया. आरोपियों के कब्जे से 1100 रुपये नगद जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपियों के कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.