ETV Bharat / bharat

सरगुजा में भाजपा नेता के "शेरू" को दुर्ग के मटन शॉप में बेचा, गिरफ्त में आरोपी - सरगुजा के भाजपा नेता का शेरू

Surguja BJP leader goat:सरगुजा के भाजपा नेता के बकरे "शेरू" को दुर्ग के मटन दुकान में 27000 में काटकर बेच दिया गया. पहले शेरू की किडनैपिंग एक कार के जरिए की गई. फिर उसे मटन दुकान में बेच दिया गया.

Surguja BJP leader goat
सरगुजा के भाजपा नेता के शेरू
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 9:07 PM IST

सरगुजा: सरगुजा में बीजेपी नेता का बकरा "शेरू" अब नहीं रहा. "शेरू" को पहले बदमाशों ने लग्जरी कार से किडनैप किया. फिर उसे दुर्ग के मटन शॉप में काट कर 27 हजार में बेच दिया. "शेरू" अब किसी का निवाला बन चुका है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बकरे को लेकर भिलाई के खुर्सीपारा चले गये थे. वहां उसे काटकर उसके मटन को 27 हजार रुपये में बेच दिया.

पूरी कहानी समझिए: दरअसल, जिले के रघुनाथपुर निवासी सुरेश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 फरवरी को कुछ लोगों ने उसके बकरे को किडनैप कर लिया है. मामले में पुलिस ने जांच तेज की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने तकनिकी जानकारी के जरिए घटना में इस्तेमाल वाहन और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमीर हुसैन और राजा बताया. दोनों खुर्सीपार के रहने वाले हैं.

आरोपी घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. आरोपी आमिर हुसैन आदतन अपराधी है. पहले भी गोंदिया महाराष्ट्र में चोरी के मामले में इसका नाम सामने आ चुका है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. -पुपलेश कुमार, एएसपी

आरोपी गिरफ्तार: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बकरा चोरी की और चोरी किये गए बकरे को अपने मटन दुकान में ले जाकर काट कर 27000 रुपये में बेच दिया. आरोपियों के कब्जे से 1100 रुपये नगद जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपियों के कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

वैलेंटाइन डे से पहले मुंगेली में प्रेमी ने रेप के बाद किया प्रेमिका का मर्डर, पहुंचा सलाखों के पीछे
जशपुर में पत्नी से गैंगरेप होता देख पति ने कर दी हैवान की हत्या
कोरबा में अपहरण के बाद युवक की हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग

सरगुजा: सरगुजा में बीजेपी नेता का बकरा "शेरू" अब नहीं रहा. "शेरू" को पहले बदमाशों ने लग्जरी कार से किडनैप किया. फिर उसे दुर्ग के मटन शॉप में काट कर 27 हजार में बेच दिया. "शेरू" अब किसी का निवाला बन चुका है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बकरे को लेकर भिलाई के खुर्सीपारा चले गये थे. वहां उसे काटकर उसके मटन को 27 हजार रुपये में बेच दिया.

पूरी कहानी समझिए: दरअसल, जिले के रघुनाथपुर निवासी सुरेश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 फरवरी को कुछ लोगों ने उसके बकरे को किडनैप कर लिया है. मामले में पुलिस ने जांच तेज की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने तकनिकी जानकारी के जरिए घटना में इस्तेमाल वाहन और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमीर हुसैन और राजा बताया. दोनों खुर्सीपार के रहने वाले हैं.

आरोपी घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. आरोपी आमिर हुसैन आदतन अपराधी है. पहले भी गोंदिया महाराष्ट्र में चोरी के मामले में इसका नाम सामने आ चुका है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. -पुपलेश कुमार, एएसपी

आरोपी गिरफ्तार: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बकरा चोरी की और चोरी किये गए बकरे को अपने मटन दुकान में ले जाकर काट कर 27000 रुपये में बेच दिया. आरोपियों के कब्जे से 1100 रुपये नगद जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपियों के कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

वैलेंटाइन डे से पहले मुंगेली में प्रेमी ने रेप के बाद किया प्रेमिका का मर्डर, पहुंचा सलाखों के पीछे
जशपुर में पत्नी से गैंगरेप होता देख पति ने कर दी हैवान की हत्या
कोरबा में अपहरण के बाद युवक की हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.