नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा, इस पर निर्णय चीफ जस्टिस करेंगे. दिल्ली शराब घोटाले में अंतरिम जमानत पर बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था.
जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. आम आदमी पार्टी के मुताबिक़ गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का 7 किलो वजन घटा है. केजरीवाल का कीटोन लेवल बहुत ऊँचा है. यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. मैक्स के डॉक्टरों ने केजरीवाल को PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की ज़रूरत बताई है. जाँच करवाने के लिए केजरीवाल ने 7 दिन मांगे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी 1 जून तक अंतिम जमानत मिली हुई है और उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल जाना होगा. केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए अभी पंजाब में हैं वह 30 मई की रात दिल्ली लौटेंगे.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के अस्पतालों में जिंदगी से खिलवाड़, 800 हॉस्पिटल के पास नहीं है FIRE NOC, जानिए- फिर भी कैसे मिल गया लाइसेंस