ETV Bharat / bharat

सुकमा तिम्मापुरम आईईडी ब्लास्ट का बदला पूरा, दो जवानों को शहीद करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार - Success of Bastar Naxal operation

सुकमा में सुरक्षाबलों ने आईईडी ब्लास्ट करने वाले नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गिरफ्त में आए नक्सली आईईडी विस्फोट में माहिर है.

DREADED NAXALITE ARRESTED IN SUKMA
सुकमा में लाल आतंक की आई शामत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 21, 2024, 10:35 PM IST

सुकमा: सुरक्षाबलों ने सुकमा से चार खूंखार नक्सलियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्त में आए नक्सली आईईडी ब्लास्ट के मास्टरमाइंड हैं. इन नक्सलियों ने बीते 23 जून को तिम्मापुरम में आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया था. इस विस्फोट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए थे. 23 जून के बाद से सिक्योरिटी फोर्स चारों नक्सलियों को दबोचने के लिए ऑपरेशन चला रही थी.

Naxalites Explosives Recovered
नक्सली सामान बरामद (ETV BHARAT)

चार नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: सिक्योरिटी फोर्स ने 19 जुलाई को सुकमा के जगरगुंडा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया था. इस अभियान में टेकलगुड़ा कैंप से 15 जवान और सीआरपीएफ के 201 के जवान इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे. ऑपरेशन में कोबरा बटालियन के जवान भी शामिल थे. सर्चिंग के दौरान तिम्मापुरम गांव के पास कुछ ग्रामीण संदिग्ध अवस्था में दिखे. फोर्स को देखकर ग्रामीण भागने लगे और छिपने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ करने पर नक्सलियों ने अपना सारा कच्चा चिट्ठा खोल दिया.

गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम: जवानों ने जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनमें नक्सली कुंजाम कोसा मिलिशिया सदस्य, वेट्टी लखमा मिलिशिया सदस्य, कुंजाम मंगड़ू मिलिशिया सदस्य और मड़कम जोगा मिलिशिया सदस्य शामिल हैं. ये सभी नक्सली जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो बीजीएल सेल, कोडेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, टाइगर बम और पेंसिल सेल बरामद किया है.

शिंकजे में आए नक्सलियों ने तिम्मापुरम आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने का अपराध कबूल कर लिया है. 23 जून को चारों नक्सलियों ने अपने साथियों के साथ इस ब्लास्ट को अंजाम दिया था. चारों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सुकमा में 4 नक्सलियों का सरेंडर, 1 हार्डकोर इनामी माओवादी गिरफ्तार

टेकलगुड़ा विस्फोट में शामिल 6 नक्सली अरेस्ट, घटना में 2 जवान हुए थे शहीद

सुकमा: सुरक्षाबलों ने सुकमा से चार खूंखार नक्सलियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्त में आए नक्सली आईईडी ब्लास्ट के मास्टरमाइंड हैं. इन नक्सलियों ने बीते 23 जून को तिम्मापुरम में आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया था. इस विस्फोट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए थे. 23 जून के बाद से सिक्योरिटी फोर्स चारों नक्सलियों को दबोचने के लिए ऑपरेशन चला रही थी.

Naxalites Explosives Recovered
नक्सली सामान बरामद (ETV BHARAT)

चार नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: सिक्योरिटी फोर्स ने 19 जुलाई को सुकमा के जगरगुंडा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया था. इस अभियान में टेकलगुड़ा कैंप से 15 जवान और सीआरपीएफ के 201 के जवान इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे. ऑपरेशन में कोबरा बटालियन के जवान भी शामिल थे. सर्चिंग के दौरान तिम्मापुरम गांव के पास कुछ ग्रामीण संदिग्ध अवस्था में दिखे. फोर्स को देखकर ग्रामीण भागने लगे और छिपने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ करने पर नक्सलियों ने अपना सारा कच्चा चिट्ठा खोल दिया.

गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम: जवानों ने जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनमें नक्सली कुंजाम कोसा मिलिशिया सदस्य, वेट्टी लखमा मिलिशिया सदस्य, कुंजाम मंगड़ू मिलिशिया सदस्य और मड़कम जोगा मिलिशिया सदस्य शामिल हैं. ये सभी नक्सली जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो बीजीएल सेल, कोडेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, टाइगर बम और पेंसिल सेल बरामद किया है.

शिंकजे में आए नक्सलियों ने तिम्मापुरम आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने का अपराध कबूल कर लिया है. 23 जून को चारों नक्सलियों ने अपने साथियों के साथ इस ब्लास्ट को अंजाम दिया था. चारों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सुकमा में 4 नक्सलियों का सरेंडर, 1 हार्डकोर इनामी माओवादी गिरफ्तार

टेकलगुड़ा विस्फोट में शामिल 6 नक्सली अरेस्ट, घटना में 2 जवान हुए थे शहीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.