नई दिल्ली/सोनीपत : देश में जब से नीट के नतीजे घोषित हुए है, तब से ही देश भर से छात्र छात्राएं नेशनल टेस्ट एजेंसी एनटीए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा के सोनीपत में भी छात्रों ने एनटीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
NTA के खिलाफ सोनीपत में हल्लाबोल : देश की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी एनटीए सवालों के घेरे में है क्योंकि अबकी बार जैसे ही नीट का रिजल्ट घोषित हुआ, वैसे ही एमबीबीएस के सपने देखने वाले हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और नेशनल टेस्ट एजेंसी पर नीट की परीक्षा में धांधली के साथ-साथ पेपर लीक करवाने के आरोप लगाए हैं. सोनीपत में सैकड़ों की संख्या में एमबीबीएस की कोचिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने आज तपती धूप में सड़कों पर उतर कर एनटीए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और राई से बीजेपी विधायक मोहन लाल बड़ौली को ज्ञापन सौंपते हुए दोबारा से नीट की परीक्षा करवाने की मांग की.
बच्चों की बात रखेंगे विधायक मोहन लाल बड़ौली : वहीं विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं से ज्ञापन लेने के बाद बीजेपी विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि वे जल्द ही बच्चों को इंसाफ दिलाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के सामने बच्चों की बात रखेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब : वहीं मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. 1 जून को लगाई गई याचिका में कहा गया है कि बिहार और राजस्थान के एग्जाम सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है और परीक्षा रद्द करने के साथ मामले में SIT जांच की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. अब पूरे मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होगी. वहीं आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 10 जून को भी नीट रिजल्ट पर रोक लगाने के लिए याचिका लगाई गई है, जिसमें ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी करने का आरोप लगाया गया है.
राहुल गांधी ने उठाए सवाल : वहीं पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नीट रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए लिखा कि शिक्षा माफिया से निपटना बेहद जरूरी है. पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं सांसद सुप्रिया सुले ने भी पूरे मामले में एसआईटी जांच कराने की मांग की है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सीमा हैदर के सामने डबल ट्रबल...बच्चों को पाकिस्तान बुलाने की डिमांड...नेपाल पुलिस से भी हुई शिकायत...हो सकता है बड़ा एक्शन
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में हाइवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़ा युवक उतरा, पंजाब सीएम आवास पर लेकर गई पुलिस