पानीपत : हरियाणा के पानीपत में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर सरकारी स्कूल के टीचर के कमेंट के चलते 11वीं क्लास का स्टूडेंट अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गया. स्टूडेंट पिछले 5 दिन से लापता है और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है.
"तू बिलकुल लड़कियों जैसा" : लापता हुए स्टू़डेंट के परिवार का आरोप है कि टीचर स्कूल में उनके बच्चे पर कमेंट किया करता था, जिसके चलते वो ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो गया. आरोपों के मुताबिक उनके बच्चे को कहा जाता था कि वो लड़कियों जैसा है. उसकी चाल-ढाल भी लड़कियों की तरह ही है. टीचर उससे क्लास के दौरान सभी बच्चों के सामने पूछा करता था कि तेरी बारात आएगी या जाएगी. तुम्हारी हरकतें बिलकुल लड़कियों जैसी है. क्लासरूम के अलावा स्कूल परिसर में भी उस पर कमेंट किया जाता था. इसके बाद उसने स्कूल जाना बंद कर दिया.
लापता बच्चे की तलाश जारी : परिवार का आरोप है कि कमेंट से परेशान होकर वो घर छोड़कर चला गया और पिछले 5 दिनों से लापता है. उन्होंने उसकी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों, पार्कों समेत हर जगह तलाश कर ली लेकिन अब तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है. घटना के बाद स्टूडेंट के पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है. पुलिस ने शिकायत के मुताबिक गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है और लापता बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : 'तू आशिकी मारता है'....कहते हुए टीचर ने डंडे से 7वीं के छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई
ये भी पढ़ें : प्रिंसिपल की गंदी बात, म्यूज़िक टीचर से बोला- "आज कमाल की दिख रही हो, खुश कर दो, सारी क्लास हटा दूंगा"
ये भी पढ़ें : मेल टीचर हो गया प्रेग्नेंट ! जानिए क्या है ये हैरान करने वाला मामला ?