संभलः जिले में कुत्तों के झुंड ने मासूम की जान ले ली. हयात नगर थाना इलाके के गांव में कुत्तों के झुंड ने 11 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला. जिससे बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया है.
बगीचे में खेलते समय कुत्तों ने किया हमलाः जानकारी के अनुसार, हयात नगर थाना इलाके के गांव घुंघावली मार्ग स्थित आम का बाग है. इस बाग में सरायतरीन के मोहल्ला नवाब खेल कच्चा इलाका निवासी आलम का 11 वर्षीय बेटा अहमद रजा मंगलवार को साथी बच्चों के साथ खेलने गया था. खेल के दौरान कुत्तों के झुंड ने अहमद रजा पर हमला कर दिया. कुत्तों के झुंड को देखकर अन्य बच्चे मौके से भाग गए. इस दौरान कुत्तों अहमद रजा को घसीटते हुए दूर ले गए और बुरी तरह से नोच डाला. इस बीच कुत्तों से डर कर भागे बच्चों ने सारी जानकारी अहमद रजा के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा अहमद खून से लथपथ पड़ा था. परिजनों ने कुत्तों को भगाया और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि अहमद रजा निजी स्कूलों में कक्षा 3 में पढ़ता था. रजा के पिता आलम दिल्ली में रहकर हैंडीक्राफ्ट का काम करते हैं. रमजान माह के पहले दिन घर का चिराग बुझने से परिवार सदमे में है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरे शरीर पर नोचने के निशानः दादा हनीफ ने बताया कि कुत्तों के झुंड ने उसके पोते अहमद को बुरी तरह से नोच खाया. शरीर के करीब 50 जगह पर कुत्तों ने नोचा था. पूरे शरीर पर कुत्तों के नोचने के निशान हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई से इनकार कर दिया है. बता दें कि संभल जिले में कुत्तों का आतंक मचा हुआ है गली-गली मोहल्ले में आवारा कुत्तों की दहशत फैली हुई है, कुत्ते झुंड बना कर रहते हैं. पिछले वर्ष कुत्तों के झुंड ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. कुत्तों के एक झुंड ने 11 वर्षीय बालक को शिकार बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया उधर
इसे भी पढ़ें-मेरठ में घर के बाहर खेल रही मासूम को आवारा कुत्ते ने नोंच डाला, सिर में लगे 23 टांके