हैदराबाद: देश के कोने-कोने को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ने के अपने लक्ष्य में भारतीय रेलवे लगातार नई ट्रेनों को लॉन्च कर रहा है. हालांकि, इन सबके बीच वंदे भारत पर होने वाली घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक वंदे भारत ट्रेनों पर कई बार पथराव हो चुके हैं. इनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई है.
14 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर महासमुंद बागबाहरा रेलवे स्टेशन के बीच पथराव हुआ. जिससे ट्रेन के तीन कोच C2-10 , C4-1,C9-78 के शीशों में पथराव होने से दरार आई है. आरपीएफ ने पथराव करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 16 सितंबर से दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत का शुभारंभ होना है. इसके लिए ट्रायल रन 14 सितंबर को हो रहा था.
जब ट्रेन महासमुंद के बागबाहरा स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ उपद्रवियों ने उस पर पथराव कर दिया. पथराव होने की घटना से पूरे क्षेत्र में लोगों का गुस्सा पथराव करने वालों के ऊपर है.
- साल 2023 में वंदे भारत पर पथराव
2023 में देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना हुई थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि दिल्ली-देहरादून रूट पर मुजफ्फरनगर स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के E1 कोच पर पथराव किया गया. - मई 2023 में केरल से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि इससे पहले 6 अप्रैल को विशाखापत्तनम से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने की एक नई घटना सामने आई थी. जनवरी में भी रखरखाव के दौरान विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. उस दौरान विशाखापत्तनम में कंचारपालम के पास एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था.
- 12 मार्च 2023 को पश्चिम बंगाल से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना सामने आई थी, जिसमें हाई-स्पीड ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे. यह घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का के पास हुई थी.
- 3 जनवरी 2023 में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बताया था कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके के पास दो डिब्बों पर कथित तौर पर पत्थर फेंके जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे.
- 2 जनवरी 2023 को हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली ट्रेन पर भी इसके लॉन्च के महज चार दिन के भीतर पथराव किया गया था। मालदा के पास हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने से वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.
- साल 2023 में बिहार के कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी. जिसमें हाई-स्पीड ट्रेन के एक कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था. ट्रेन पर पथराव की घटना कटिहार जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत तेलता रेलवे स्टेशन के पास हुई थी. पथराव के कारण 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ था.
- 1 जुलाई 2023 में कर्नाटक में वंदे भारत पर पर पथराव हुए थे. धारवाड़ और बेंगलुरु शहरों के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के मामले में रेलवे अधिकारियों ने दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया था. पथराव में ट्रेन की खिड़की के शीशे में दरारें आ गई थी. दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जून को हरी झंडी दिखाई थी.
पीएम मोदी छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (15 सितंबर) को झारखंड के जमशेदपुर का दौरा करेंगे.इस यात्रा के दौरान वह छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत ट्रेनें बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर के बीच चलेंगी.
बता दें कि, इंडियन रेलवे के आधुनिकीकरण के लिहाज से देशभर में कई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. हालांकि, अफसोस की बात यह है कि, इन ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय रेल आम जनता की संपत्ति है और उसकी देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है, जिसे हम सबको समझना होगा.
ये भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 5 आरोपी अरेस्ट, महासमुंद बागबाहरा के बीच घटना