ETV Bharat / bharat

सौतेली बेटियों की हत्या कर फरार हुआ पिता, पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दबोचा - Daughters Murder Case

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 2:48 PM IST

Stepfather Arrested: अपने सौतेली बेटियों की हत्या करके फरार हुए पिता को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने उसे यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.

सौतेली बेटियों की हत्या करने के आरोप में पिता गिरफ्तार
सौतेली बेटियों की हत्या करने के आरोप में पिता गिरफ्तार (ETV Bharat)

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार शाम को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी दो सौतेली बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने अब आरोप सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. सुमित लड़कियों की हत्या के बाद फरार हो गया था.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया. इससे पहले आरोपी को पकड़ने पुलिस ने जाल बिछाया था.

टिकट खरीदने के लिए चालू किया था मोबाइल
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी रविवार रात को बेंगलुरु से भागने के लिए यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. इस दौरान उसने ट्रेन से टिकट खरीदने के लिए अपना मोबाइल चालू किया. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने तुरंत उसका मोबाइल फोन ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार करने में सफल रही.

क्या है मामला?
बेंगलुरु के कावेरी लेआउट इलाके में शनिवार शाम को सुमित ने कथित तौर पर अपनी दो सौतेली बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतकों की सोनी और श्रुति के रूप में हुई थी. 16 वर्षीय सोनी10वीं कक्षा की छात्रा थी, जबकि 14 साल की श्रुति 8वीं क्लास में पढ़ती थी.

हत्या से पहले बेटियों से झगड़ा
सुमित पिछले एक साल से दशरहल्ली के कावेरी लेआउट में अपनी पत्नी और बेटियों के साथ रह रहा था. वह हाल ही में अपनी पत्नी और बेटियों से झगड़ कर रहा था. पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त को जब उसका झगड़ा हुआ तो उसने दोनों बेटियों की हत्या कर दी और फरार हो गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

सुमित की पत्वी अनीता दशरहल्ली में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है. अनीता शनिवार को जब काम से घर लौटी तो उसने अपनी बेटियों को मृत पाया. वे खून से लथपथ थी. अनीता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. अनीता का फोन आने के बाद पुलिस घर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- सौतेले पिता ने की दो नाबालिग लड़कियों की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार शाम को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी दो सौतेली बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने अब आरोप सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. सुमित लड़कियों की हत्या के बाद फरार हो गया था.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया. इससे पहले आरोपी को पकड़ने पुलिस ने जाल बिछाया था.

टिकट खरीदने के लिए चालू किया था मोबाइल
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी रविवार रात को बेंगलुरु से भागने के लिए यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. इस दौरान उसने ट्रेन से टिकट खरीदने के लिए अपना मोबाइल चालू किया. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने तुरंत उसका मोबाइल फोन ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार करने में सफल रही.

क्या है मामला?
बेंगलुरु के कावेरी लेआउट इलाके में शनिवार शाम को सुमित ने कथित तौर पर अपनी दो सौतेली बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतकों की सोनी और श्रुति के रूप में हुई थी. 16 वर्षीय सोनी10वीं कक्षा की छात्रा थी, जबकि 14 साल की श्रुति 8वीं क्लास में पढ़ती थी.

हत्या से पहले बेटियों से झगड़ा
सुमित पिछले एक साल से दशरहल्ली के कावेरी लेआउट में अपनी पत्नी और बेटियों के साथ रह रहा था. वह हाल ही में अपनी पत्नी और बेटियों से झगड़ कर रहा था. पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त को जब उसका झगड़ा हुआ तो उसने दोनों बेटियों की हत्या कर दी और फरार हो गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

सुमित की पत्वी अनीता दशरहल्ली में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है. अनीता शनिवार को जब काम से घर लौटी तो उसने अपनी बेटियों को मृत पाया. वे खून से लथपथ थी. अनीता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. अनीता का फोन आने के बाद पुलिस घर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- सौतेले पिता ने की दो नाबालिग लड़कियों की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार

Last Updated : Aug 26, 2024, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.