लुधियाना/समराला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में किसानों और जवानों को बर्बाद कर दिया है. किसानों ने 3 काले कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. सरकार ने उनका आंदोलन ख़त्म करने के लिए क़ानून तो निलंबित कर दिये, लेकिन कोई अधिसूचना जारी नहीं की.
अगर 2024 में कांग्रेस पार्टी सरकार में आई तो हम तीनों कृषि बिलों को रद्द कर देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पंजाब के लुधियाना में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस कार्यकर्ता सम्मेलन में नजर नहीं आए.
'पंजाब सिख गुरुओं की भूमि है': इस दौरान खड़गे ने कहा कि पंजाब सिख गुरुओं की धरती है. गुरु नानक देव जी ने हिंदुस्तान शब्द दिया. हमें इसे कायम रखना है. पंजाब हमारे देश की आन, बान और शान है. किसान और जवान इस देश के मजबूत स्तंभ हैं.
'मोदी ने किसानों को आतंकवादी कहा': आगे खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने किसानों को आतंकवादी कहा. क्या आप पंजाब में ऐसी पार्टी को वोट देंगे? वे धर्म के नाम पर आगे आते हैं, लेकिन कुछ नहीं करते. बस वोट लो और जाओ.
उन्होंने आगे कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया. ये दोनों नारे सिर्फ पंजाब में ही फिट बैठते हैं. पंजाब देश के लिए रक्षा हथियार बनाता है और धान की आपूर्ति भी करता है. 20 प्रतिशत धान पंजाब से प्राप्त होता है.
'किसानी आंदोलन से जुड़ेगी कांग्रेस': हमारे किसान और जवान रीढ़ की हड्डी हैं, मोदी सरकार ने उन्हें तोड़ने का काम किया. मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूं कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए दिल्ली लौटे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंदोलन से जुड़ी रहेगी. वे एक तरह से किसानों को खत्म कर कॉरपोरेट को देना चाहते हैं. वे पहले के राजाओं की तरह हजारों एकड़ जमीन ले रहे हैं. कॉरपोरेट घराने मुनाफा कमाने के लिए सरकार से अनुमति लेकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.
'लोग अग्निवीर चाहते हैं या पक्की भर्ती?': आगे खड़गे ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के लोग अग्निवीर यानी पक्की भर्ती चाहते हैं. नियमित भर्ती चाहिए तो इस सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है. मोदी जी आज जो कर रहे हैं, वह किसानों और जवानों के खिलाफ कर रहे हैं. उनके लोगों ने किसानों के नाम पर बजट रखा, लेकिन वह बजट खर्च नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि बिना खर्च के एक लाख करोड़ रुपये डूब गये. खड़गे ने कहा कि ये लोग पंडित जवाहरलाल और इंदिरा गांधी को गाली देते हैं. ये आरएसएस और बीजेपी अंग्रेजों के लिए काम करते थे. जब गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया तो उन्होंने भी मदद नहीं की. इन लोगों ने अंग्रेजों की मदद की. क्या ऐसे लोग देशभक्त हो सकते हैं?
आगे खड़गे ने कहा कि ये हमारे नेता राहुल गांधी को गाली देते हैं. एक युवक कन्याकुमारी से श्रीनगर तक मार्च कर रहा है. बीजेपी उनके लिए जहर उगल रही है, जो मुंबई से मणिपुर पहुंचने वाले हैं. राहुल गांधी ने ऐसा क्या किया कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं?