ETV Bharat / bharat

प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ की सूचना पर अफसरों ने लगाई दौड़, सिर्फ कुछ महिलाओं में हुई थी धक्का-मुक्की - STAMPEDE IN MEERUT

एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग गेट बने थे. भीड़ ज्यादा होने की वजह से सभी लोग एंट्री गेट से ही बाहर भी निकलने लगे.

Etv Bharat
मेरठ में कथावचक प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Dec 20, 2024, 6:47 PM IST

मेरठः जिले शताब्दी नगर में 15 दिसंबर से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है. शुक्रवार को कथा सुनने के लिए अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम पहुंच गए. इसी दौरान पंडाल में प्रवेश को लेकर आपधापी में कई महिलाएं धक्का-मुक्की में गिर गईं.

किसी ने इसका वीडियो को बनाकर सोशल मीडिय पर वायरल कर दिया. इसके बाद भगदड़ की सूचना भी कहीं से सुनने को मिलने लगीं. जिसके बाद कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह जिले मे फैल गई. यह खबर सुनते ही कमिश्नर, डीआईजी, डीएम समेत पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

मेरठ की घटना पर संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने खुद भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मंडलायुक्त ने कहा कि कुछ धक्का मुक्की की सूचना मिली थी. लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो तो अभी सब कुछ सामान्य है. उन्होंने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है, सबकुछ सामान्य है.

मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने घटना के बारे में दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, डीएम दीपक मीणा ने भी कथा के दौरान किसी भी प्रकार की भगदड़ से से इनंकार किया है. उन्होंने कहा कि उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने भगदड़ की अफवाह फैलाई है. ऐसे लोगों को नोटिस दी जाएगी. हालांक इसके बाद जब तक कथा का समापन नहीं हुआ, तब तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी वहां तैनात रहा.

परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में कथा में सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुलिस और प्रशासन के बेहतर इंतजाम हैं. डीएम के मुताबिक आयोजकों ने तमाम आवश्यकता एनओसी ली हुई हैं. मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे का कहना है कि कहीं कोई समस्या नहीं है. वह पूर्व में भी यहां कथा से पहले इस ग्राउंड पर आकर खुद व्यवस्थाओं को परख क़र गई थीं.
ये भी पढ़ेंः संभल सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना; बिजली चोरी के मामले में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी कार्रवाई

मेरठः जिले शताब्दी नगर में 15 दिसंबर से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है. शुक्रवार को कथा सुनने के लिए अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम पहुंच गए. इसी दौरान पंडाल में प्रवेश को लेकर आपधापी में कई महिलाएं धक्का-मुक्की में गिर गईं.

किसी ने इसका वीडियो को बनाकर सोशल मीडिय पर वायरल कर दिया. इसके बाद भगदड़ की सूचना भी कहीं से सुनने को मिलने लगीं. जिसके बाद कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह जिले मे फैल गई. यह खबर सुनते ही कमिश्नर, डीआईजी, डीएम समेत पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

मेरठ की घटना पर संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने खुद भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मंडलायुक्त ने कहा कि कुछ धक्का मुक्की की सूचना मिली थी. लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो तो अभी सब कुछ सामान्य है. उन्होंने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है, सबकुछ सामान्य है.

मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने घटना के बारे में दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, डीएम दीपक मीणा ने भी कथा के दौरान किसी भी प्रकार की भगदड़ से से इनंकार किया है. उन्होंने कहा कि उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने भगदड़ की अफवाह फैलाई है. ऐसे लोगों को नोटिस दी जाएगी. हालांक इसके बाद जब तक कथा का समापन नहीं हुआ, तब तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी वहां तैनात रहा.

परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में कथा में सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुलिस और प्रशासन के बेहतर इंतजाम हैं. डीएम के मुताबिक आयोजकों ने तमाम आवश्यकता एनओसी ली हुई हैं. मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे का कहना है कि कहीं कोई समस्या नहीं है. वह पूर्व में भी यहां कथा से पहले इस ग्राउंड पर आकर खुद व्यवस्थाओं को परख क़र गई थीं.
ये भी पढ़ेंः संभल सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना; बिजली चोरी के मामले में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी कार्रवाई

Last Updated : Dec 20, 2024, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.