ETV Bharat / bharat

मंदिर में जागरण के दौरान कहासुनी के बाद चाकूबाजी, 10 लोग घायल, दो लोगों को हिरासत में लिया - खीर वितरण कार्यक्रम

जयपुर में जागरण के कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में कहासुनी हो गई, जिसमें चाकूबाजी से करीब 10 लोग घायल हो गए.

कहासुनी के बाद चाकूबाजी
कहासुनी के बाद चाकूबाजी (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2024, 10:50 AM IST

Updated : Oct 18, 2024, 1:38 PM IST

जयपुर. शहर के करणी विहार थाना इलाके में बीती देर रात को जागरण और खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू बाजी होने का मामला सामने आया है. बीती रात को करणी विहार थाना इलाके की रजनी विहार में एक मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शरद पूर्णिमा का जागरण और खीर वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने प्रोग्राम को लेकर आपत्ति जताई और कहासुनी होने के बाद अपने साथियों को बुलाकर चाकू से हमला कर दिया. हमले में करीब 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज जारी है. मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी वेस्ट अमित कुमार समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं बीजेपी विधायक, मंत्री और आरएसएस के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. करणी विहार इलाके में चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर में चाकूबाजी: डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक करणी विहार थाना इलाके में गुरुवार रात को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. जागरण कार्यक्रम के बाद खीर प्रसादी वितरित की जा रही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले दो लोग कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताने के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान आपत्ति जताने वाले लोगों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर चाकू से हमला कर दिया. करीब 10 लोग हमले में घायल हो गए. सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. सूचना मिलते पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है.

चाकूबाजी में जख्मी (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: उदयपुर में आदमखोर पैंथर को मारी गोली, आठ लोगों का कर चुका था शिकार

खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला: स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में जागरण और खीर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम शांतिपूर्वक चल रहा था. कुछ लोगों ने माहौल खराब करने के लिए चाकू बाजी की है. हमलावरों ने लोगों के छाती और पेट पर चाकू से वार करके घायल किया है. अचानक हुई चाकूबाजी से अफरा तफरी का माहौल बन गया. हमले में मुरारी लाल, शंकर, लाखन सिंह, पुष्पेंद्र, दिनेश और राम समेत अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल गरमा गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. भाजपा विधायक गोपाल शर्मा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत भाजपा के कई नेता भी मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. बीजेपी के नेता, मंत्री और आरएसएस की कार्यकर्ता घायलों से मिलने सवाई मानसिंह अस्पताल भी पहुंचे. वहीं लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस हमलावरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

चाकूबाजी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारः करणी विहार इलाके में चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नसीब चौधरी और उसके बेटे भीष्म चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, मामले का सीसीटीवी फुटेज भी आया है.

जयपुर. शहर के करणी विहार थाना इलाके में बीती देर रात को जागरण और खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू बाजी होने का मामला सामने आया है. बीती रात को करणी विहार थाना इलाके की रजनी विहार में एक मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शरद पूर्णिमा का जागरण और खीर वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने प्रोग्राम को लेकर आपत्ति जताई और कहासुनी होने के बाद अपने साथियों को बुलाकर चाकू से हमला कर दिया. हमले में करीब 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज जारी है. मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी वेस्ट अमित कुमार समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं बीजेपी विधायक, मंत्री और आरएसएस के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. करणी विहार इलाके में चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर में चाकूबाजी: डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक करणी विहार थाना इलाके में गुरुवार रात को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. जागरण कार्यक्रम के बाद खीर प्रसादी वितरित की जा रही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले दो लोग कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताने के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान आपत्ति जताने वाले लोगों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर चाकू से हमला कर दिया. करीब 10 लोग हमले में घायल हो गए. सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. सूचना मिलते पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है.

चाकूबाजी में जख्मी (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: उदयपुर में आदमखोर पैंथर को मारी गोली, आठ लोगों का कर चुका था शिकार

खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला: स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में जागरण और खीर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम शांतिपूर्वक चल रहा था. कुछ लोगों ने माहौल खराब करने के लिए चाकू बाजी की है. हमलावरों ने लोगों के छाती और पेट पर चाकू से वार करके घायल किया है. अचानक हुई चाकूबाजी से अफरा तफरी का माहौल बन गया. हमले में मुरारी लाल, शंकर, लाखन सिंह, पुष्पेंद्र, दिनेश और राम समेत अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल गरमा गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. भाजपा विधायक गोपाल शर्मा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत भाजपा के कई नेता भी मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. बीजेपी के नेता, मंत्री और आरएसएस की कार्यकर्ता घायलों से मिलने सवाई मानसिंह अस्पताल भी पहुंचे. वहीं लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस हमलावरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

चाकूबाजी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारः करणी विहार इलाके में चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नसीब चौधरी और उसके बेटे भीष्म चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, मामले का सीसीटीवी फुटेज भी आया है.

Last Updated : Oct 18, 2024, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.