कानपुर देहातः कानपुर देहात में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार कार तालाब में जा घुसी. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. बताया गया कि हादसा तिलक चढ़ाकर लौटने के दौरान हुआ.
हादसा जनपद कानपुर देहात के थाना सिकन्दरा स्थित संदलपुर मार्ग के पास जगन्नाथपुर गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव निवासी पंकज बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए इटावा गए थे.
वहां कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर जगन्नाथपुर गांव के पास स्थित तालाब में घुस गई. हादसा रात करीब दो बजे हुए. हादसे से इलाके में कोहराम मच गया.
हादसे की सूचना पर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक, सीओ सिकंदरा डेरापुर और मंगलपुर पुलिस मौके पर पहुंची. कार सवार आठ लोगों को निकलवाने के बाद सिकंदरा सीएचसी भेजा. डॉक्टर ने मुर्रा गांव के कार चालक विकास, खुशबू, बहन प्राची, संजय उर्फ संजू, गोलू, पवन व प्रतीक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, विराट और उसकी बहन वैष्णवी गंभीर रूप से घायल हो गई.
शादी वाले घर में छह मौतों से कोहराम मच गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तेज रफ्तार और रात में बारिश की वजह से कार अनियंत्रित होकर तालाब में चली जाने से हादसा हुआ. हादसे में छह लोगों की मौत हुई है.