उत्तरकाशी: देशभर में लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए वोटर्स जोरों-शोरों से उमड़ रहे हैं. वृद्ध-दिव्यांग मतदाताओं से लेकर नवविवाहित जोड़े शादी के तुरंत बाद वोट देने पहुंच रहे हैं. कुछ विशिष्ट मतदाता भी अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
उत्तरकाशी में भी एक ऐसी ही वोटर ने आज अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. 27 वर्षीय प्रियंका ने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दी. यहां खास बात ये है कि प्रियंका की शारीरिक लंबाई मात्र 64 सेंटीमीटर है. इस कारण वो जिले की एक विशिष्ट मतदाता हैं. प्रियंका ने बूथ पर पहुंचने के बाद वहां तैनात महिला पुलिस की जवान ने उनका स्वागत व सम्मान किया और वोट डालने में उनकी मदद की.
प्रियंका मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के बाड़ाहाट की रहने वाली है. प्रियंका अपनी मां रामी देवी के साथ वोट डालने पहुंची थी. प्रियंका की हाइट भले ही कम हो, लेकिन उनके हौसले बुलंद है.
बता दें कि, आज दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने भी नागपुर (महाराष्ट्र) में अपना वोट डाला है. ज्योति की हाइट मात्र 63 सेंटीमीटर (2 फीट) है. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में दर्ज है.
बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर सुबह से ही शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है, जिस कारण उन बूथों पर दोपहर तक कोई वोट नहीं पड़ा था.
पढे़ं---