नई दिल्लीः जन्माष्टमी पर रेलवे ने सौगात दी है. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली-मथुरा रूट पर स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. ट्रेन दिल्ली से मथुरा वाया वृंदावन होकर जाएगी. गाजियाबाद-पलवल के बीच संचालित होने वाली इएमयू ट्रेन को मथुरा जंक्शन तक अगले दो दिनों के लिए विस्तार दिया गया है. रेलवे की इस पहल से श्री कृष्ण के भक्त सहूलियत के साथ मथुरा वृंदावन का आवागमन कर सकेंगे.
ट्रेन नंबर 04076/04075 का संचालन तिलक ब्रिज मथुरा तिलक ब्रिज के बीच किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04076 25 और 26 अगस्त को तिलक ब्रिज से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:15 पर मथुरा पहुंचेगी. वहीं, मथुरा से ट्रेन का संचालन शाम 5:00 बजे होगा. निजामुद्दीन फरीदाबाद बल्लभगढ़ पलवल कोसीकला छाता वृंदावन रोड और भूतेश्वर स्टेशन दोनों दिशाओं में ट्रेन के स्टॉपेज होंगे.
इसके अलावा रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से मथुरा जंक्शन के बीच एक अन्य स्पेशल ट्रेन संचालित करने का भी निर्णय लिया है. पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, मथुरा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल इस ट्रेनके स्टॉपेज होंगे. गाजियाबाद पलवल के बीच संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04968 मथुरा जंक्शन तक चलेंगी. 25 और 28 अगस्त को इस ट्रेन का संचालन मथुरा तक होगा. मथुरा जंक्शन पलवल गाजियाबाद के बीच ट्रेन संख्या 04407 का 26 और 27 अगस्त को संचालन होगा.
जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग दिल्ली एनसीआर से मथुरा और वृंदावन जाते हैं. जन्माष्टमी के आसपास ट्रेनों में आरक्षित कंफर्म टिकट मिलना भी काफी मुश्किल होता है. ऐसे में इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे की इस पहल से खास सहूलियत होगी.
ये भी पढ़ेंः ट्रेन चलने से पांच मिनट पहले भी बुक करवा सकते हैं टिकट, जानें कैसे