ETV Bharat / bharat

EXCLUSIVE: देहरादून के आसमान से क्यों आई धमाके की आवाज, क्यों हुई इतनी हलचल? जानें वजह - Sounds of Explosion in Dehradun

Reason for Sounds of Explosion in Dehradun देहरादून में आए दिन लोगों को आसमान में फाइटर जेट उड़ने की आवाज सुनाई दे रही है. सोमवार को प्रेमनगर छावनी क्षेत्र में आसमान से आई एक बड़े धमाके की आवाज ने लोगों को डरा दिया. लोगों के लिए आसमान से आने वाली आवाजें चर्चा का विषय बनी रही.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 6:46 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत तमाम उत्तर भारत के कई इलाकों में इन दिनों आसमान से आने वाली आवाजें लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है. आसमान से आवाज तो आती हैं, लेकिन कुछ दिखाई नहीं देता है. सोमवार को देहरादून के गढ़ी कैंट छावनी क्षेत्र में आसमान से आई एक जोरदार आवाज ने सबको अचरज में डाल दिया. इसके बाद आम लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए कि आखिर इतनी भयानक आवाज कहां से आई? इस बारे में जब ईटीवी भारत ने सेना के अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि इन दिनों उत्तर भारत के आसमान में भारतीय वायुसेना अपना एक विशेष युद्ध अभ्यास चल रहा है.

इंडियन एयर फोर्स का 'गगन शक्ति 2024' ट्रायल: गगन शक्ति 2024 के तहत इंडियन एयर फोर्स ने अपने सभी एसेट्स एक्टिवेट किए हैं. भारतीय वायुसेना द्वारा यह पूरे भारत में अभ्यास चल रहा है. इसी के तहत वायु सेना अपने तमाम फाइटर जेट्स का इन दिनों ट्रायल चल रहा है.

गौर है कि इंडियन एयरफोर्स ने हाल ही में प्रेस रिलीज जारी कर 'गगन शक्ति 2024' एक्सरसाइज की जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि इस एक्सरसाइज के तहत देश भर में भारतीय वायुसेना अपनी क्षमता को आंकने के लिए ड्राइव और ऑपरेशन चलाने जा रही है. देश के आसमान में वायुसेना अपनी ताकत को आजमा रही है.

Dehradun
सेना द्वारा जारी प्रेस रिलीज.

'सोनिक बूम' की आवाज से डरे देहरादून के लोग: जैसा कि इंडियन एयर फोर्स की एक्सरसाइज चल रही है और इसके तहत इंडियन एयर फोर्स अपने तमाम फाइटर जेट और अन्य सभी उपकरणों का परीक्षण कर रहा है. ऐसे में फाइटर जेट को उड़ते हुए जब वह साउंड बैरियर को क्रॉस कर जाता है तो उसके बाद एक 'सोनिक बूम' पैदा होता है जो एक बड़े धमाके के रूप में सुनाई देता है. सेना के अधिकारियों का कहना है कि जब फाइटर जेट बेहद हाई स्पीड में चलकर साउंड बैरियर को क्रॉस करता है तो उससे तेज धमाके की आवाज सुनाई देती है, जो की फिजिकली रूप से नहीं होता है. केवल उसकी आवाज सुनाई देती है और यही आवाज आज देहरादून में लोगों को सुनाई दी.

अलग-अलग शहरों में एयर फोर्स आंकेगी अपनी क्षमता: 'गगन शक्ति 2024' एक्सरसाइज के तहत भारतीय वायुसेना की ऑल इंडिया बेसिस एक्सरसाइज जारी है, जिसके तहत हाल ही में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी फाइटर जेट उतारे गए थे. इसी के चलते बीते रोज उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ में भी भारतीय वायुसेना के कई हेलीकॉप्टर उतारे गए थे. आने वाले समय में राजस्थान के सड़कों पर भी फाइटर जेट उतारने की कार्रवाई की जा सकती है. उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी इंडियन एयर फोर्स की एक्टिविटीज देखने और सुनने को मिल सकती है.

इंडियन एयर फोर्स द्वारा पहले ही इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दे दी गई है, जिसके चलते आम लोगों से यह अपील की गई है कि इंडियन एयरफोर्स की एक्सरसाइज से भयभीत न हो. भारतीय वायुसेना देश के आसमान में अपने ताकत को आजमा रही है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून के प्रेमनगर इलाके में सुनाई दी धमाकों की आवाजें, मची अफरा तफरी, जांच में जुटी पुलिस

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत तमाम उत्तर भारत के कई इलाकों में इन दिनों आसमान से आने वाली आवाजें लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है. आसमान से आवाज तो आती हैं, लेकिन कुछ दिखाई नहीं देता है. सोमवार को देहरादून के गढ़ी कैंट छावनी क्षेत्र में आसमान से आई एक जोरदार आवाज ने सबको अचरज में डाल दिया. इसके बाद आम लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए कि आखिर इतनी भयानक आवाज कहां से आई? इस बारे में जब ईटीवी भारत ने सेना के अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि इन दिनों उत्तर भारत के आसमान में भारतीय वायुसेना अपना एक विशेष युद्ध अभ्यास चल रहा है.

इंडियन एयर फोर्स का 'गगन शक्ति 2024' ट्रायल: गगन शक्ति 2024 के तहत इंडियन एयर फोर्स ने अपने सभी एसेट्स एक्टिवेट किए हैं. भारतीय वायुसेना द्वारा यह पूरे भारत में अभ्यास चल रहा है. इसी के तहत वायु सेना अपने तमाम फाइटर जेट्स का इन दिनों ट्रायल चल रहा है.

गौर है कि इंडियन एयरफोर्स ने हाल ही में प्रेस रिलीज जारी कर 'गगन शक्ति 2024' एक्सरसाइज की जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि इस एक्सरसाइज के तहत देश भर में भारतीय वायुसेना अपनी क्षमता को आंकने के लिए ड्राइव और ऑपरेशन चलाने जा रही है. देश के आसमान में वायुसेना अपनी ताकत को आजमा रही है.

Dehradun
सेना द्वारा जारी प्रेस रिलीज.

'सोनिक बूम' की आवाज से डरे देहरादून के लोग: जैसा कि इंडियन एयर फोर्स की एक्सरसाइज चल रही है और इसके तहत इंडियन एयर फोर्स अपने तमाम फाइटर जेट और अन्य सभी उपकरणों का परीक्षण कर रहा है. ऐसे में फाइटर जेट को उड़ते हुए जब वह साउंड बैरियर को क्रॉस कर जाता है तो उसके बाद एक 'सोनिक बूम' पैदा होता है जो एक बड़े धमाके के रूप में सुनाई देता है. सेना के अधिकारियों का कहना है कि जब फाइटर जेट बेहद हाई स्पीड में चलकर साउंड बैरियर को क्रॉस करता है तो उससे तेज धमाके की आवाज सुनाई देती है, जो की फिजिकली रूप से नहीं होता है. केवल उसकी आवाज सुनाई देती है और यही आवाज आज देहरादून में लोगों को सुनाई दी.

अलग-अलग शहरों में एयर फोर्स आंकेगी अपनी क्षमता: 'गगन शक्ति 2024' एक्सरसाइज के तहत भारतीय वायुसेना की ऑल इंडिया बेसिस एक्सरसाइज जारी है, जिसके तहत हाल ही में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी फाइटर जेट उतारे गए थे. इसी के चलते बीते रोज उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ में भी भारतीय वायुसेना के कई हेलीकॉप्टर उतारे गए थे. आने वाले समय में राजस्थान के सड़कों पर भी फाइटर जेट उतारने की कार्रवाई की जा सकती है. उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी इंडियन एयर फोर्स की एक्टिविटीज देखने और सुनने को मिल सकती है.

इंडियन एयर फोर्स द्वारा पहले ही इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दे दी गई है, जिसके चलते आम लोगों से यह अपील की गई है कि इंडियन एयरफोर्स की एक्सरसाइज से भयभीत न हो. भारतीय वायुसेना देश के आसमान में अपने ताकत को आजमा रही है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून के प्रेमनगर इलाके में सुनाई दी धमाकों की आवाजें, मची अफरा तफरी, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Apr 8, 2024, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.