सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के एक युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकुवर गया था. बताया जा रहा है कि वो खाना खाने के लिए अपनी कार में निकला था, उसी समय कुछ अज्ञात लोग आये और उसे गोली मारकर फरार हो गये. वैंकुवर पुलिस ने इसकी जानकारी जब उसके घरवालों को दी तो परिवार में चीख पुकार मच गई.
स्टडी वीजा पर गया था मृतक युवक
मृतक युवक का नाम चिराग अंतिल है. उसका परिवार सोनीपत के सेक्टर 12 में रहता है. उसके पिता महावीर अंतिल हरियाणा सरकार के शूगर मिल विभाग से रिटायर्ड हैं. चिराग अंतिल सितंबर 2022 में एमबीए की पढ़ाई करने स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकुवर ब्रिटिश कोलंबिया गया था. वहां से उसने एमबीए की डिग्री हासिल की. एमबीए करने के बाद वो वर्क वीजा पर एक कंपनी में काम कर रहा था. शनिवार को उसकी अज्ञात हमलावरों ने वैंकुवर में गोली मारकर हत्या कर दी.
कनाडा पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही
बेटे की हत्या की खबर पाकर उसके परिवार में मातम पसर गया. चिराग अंतिल के बड़े भाई रोनित ने बताया कि चिराग से उसकी बात आज सुबह हुई थी. वो बड़ा खुश नजर आ रहा था. लेकिन जब वो अपनी कार से घर से निकला तो अज्ञात लोगों ने उसकी ऑडी कार में ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हमारी लगातार उस पुलिसकर्मी से फोन पर बात हुई है, जिसने हमें ये सूचना दी. हत्यारों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.
परिवार की पीएम मोदी से गुहार
मृतक चिराग के मामा ने बताया कि मेरी कनाडा के पुलिसकर्मी से बात हुई है. वो हमें कुछ साफ तौर पर नहीं बता रहे हैं. हम लगातार उसके दोस्तो के संपर्क में हैं. उनको भी कनाडा पुलिस कुछ नहीं बता रही है. हम पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से हम अपने बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हैं ताकि उसका शव जल्द से जल्द भारत लाया जा सके.